Railway Recruitment 2025 : सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को भारतीय रेलवे ने सुनहरा अफसर दिया है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, रेलवे वेस्ट सेंट्रल रेलवे और रेलवे भर्ती ने हजारों पदों पर भर्ती निकली है।
इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर तय तारीख तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कुल 3518 पदों पर भर्ती
रेलवे बोर्ड द्वारा साउदर्न रेलवे अप्रेंटिस रिक्रूटमेंट 2025 के कुल 3518 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इनमें कैरिज और वैगन वर्कर्स पेरंबर के लिए 1394 पद, केंद्रीय वर्क ऑफ गोल्डन रॉक के लिए 857 पद और सिग्नल और टेलीकॉम यूनिट के लिए 1267 पदों पर भर्ती निकाली गई है।
योग्यता की बात करें तो इन पदों पर भर्ती किलो उम्मीदवारों का 50% के अंकों के साथ दसवीं पास बनाने वाली है।
आयु सीमा
इन पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम 15 वर्ष से लेकर अधिकतम 24 वर्ष तक के युवा आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क की बात करें तो एससी-एसटी पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है जबकि सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रूपए का भुगतान करना होगा।
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी। शॉर्ट लिस्टिंग के साथ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा के साथ उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
स्टाइपेंड
स्टाइपेंड की बात करें तो वेतन 6000 से लेकर 7000 रूपए प्रति महीने तक हो सकता है। वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 25 सितंबर 2025 रखी गई है। युवा इससे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।