इन 25 जिलों में तेज बारिश, जलभराव के चलते कई स्कूलों में छुट्टी हुई घोषित, मौसम विभाग ने किया भारी बारिश का अलर्ट जारी

Author Picture
By Priyanka DeshmukhPublished On: September 2, 2025

प्रदेश घर में आज यानी कि मंगलवार के दिन कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश के चलते कई जिलों में स्कूल की छुट्टी भी घोषित कर दी गई है। मानसूनी बारिश फिर तेज हो गई है जिसके चलते 2 सितंबर को अवकाश घोषित किया गया है। मौसम विभाग के इस अलर्ट को देखते हुए मेरठ, बरेली, मुरादाबाद, रायबरेली और अलीगढ़ में स्कूलों में अवकाश दिया गया है। यह अवकाश शहर में जल भराव की स्थिति को देखते हुए दिया गया है।


सोमवार को भी हुई तेज बारिश

बीते दिन यानी कि सोमवार को भी तेज बारिश के चलते रायबरेली और पीलीभीत के अलावा पूर्वी यूपी और तराई इलाकों में स्कूलों की छुट्टियां दी गई थी। वही रायबरेली में इस तेज बारिश के चलते दो दिनों से अवकाश घोषित किया जा रहा है। मौसम विभाग ने तेज बारिश की चेतावनी दे दी है।

3 सितंबर तक बारिश के आसार

मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक दो दिनों से यह मौसम सक्रिय हुआ है और ऐसे में 2 सितंबर यानी कि आज भी तेज बारिश होने की सम्भावना जताई जा रही है। वही 3 सितंबर तक ऐसा ही मौसम रहेगा और बारिश में तेजी रहेगी।

इन जिलों में अत्यधिक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

प्रदेश के कई जिलों में अत्यधिक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है जिसमे- सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और आसपास के इलाके भी शामिल है।

इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी

प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है जिसमे – प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही, जौनपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, बागपत, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, अमरोहा, संभल, बदायूं एवं आसपास के इलाके भी शामिल है।