युवाओं के पास सुनहरा मौका, पीजीसीआईएल में 1500 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, 17 सितंबर तक करें आवेदन

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: August 29, 2025
AIIMS Recruitment

PGCIL Recruitment : सरकारी नौकरी की तलाश करें युवाओं के लिए बड़ी खबर है।विदेश मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले महारत्न कंपनी पावर ग्रिड कॉरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड ने बड़ी भर्ती निकली है।


कंपनी ने फिल्ड सुपरवाइजर और फील्ड इंजीनियर के कुल 1547 पदों पर वैकेंसी घोषित की हैvआवेदन प्रक्रिया 27 अगस्त से शुरू हो चुकी है। वही इच्छुक उम्मीदवार 17 सितंबर तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इतने पदों पर निकली भर्ती

फील्ड इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिकल के 532 पद, फील्ड इंजीनियर सिविल के 198 पद पर, फील्ड सुपरवाइजर इलेक्ट्रिकल के 535 पद. फील्ड सुपरवाइजर सिविल के 193 पद पर फिल्ड सुपरवाइजर इलेक्ट्रॉनिक और कम्युनिकेशन के 85 पदों पर भर्ती निकाली गई है।

आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क की बात करें तो फील्ड इंजीनियर के लिए 400 रूपए और फिल्ड सुपरवाइजर के लिए 300 रूपए आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा। एससी एसटी पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को फीस में छूट दी गई है।

चयन प्रक्रिया

  • फील्ड इंजीनियर के लिए लिखित परीक्षा के साथ इंटरव्यू
  • फील्ड सुपरवाइजर के लिए केवल लिखित परीक्षा का आयोजन
  • परीक्षा अवधि 1 घंटा होगी

योग्यता

इन पदों पर भर्ती के लिए बीटेक. बीएससी इंजीनियरिंग डिग्री के साथ एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए जबकि फील्ड सुपरवाइजर के लिए 55% अंकों के साथ फुल टाइम डिप्लोमा और 1 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

आयु सींमा

अधिकतम आयु सीमा 29 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को सरकार के नियम के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

वेतनमान

वेतनमान की बात कर जो फील्ड इंजीनियर को 30000 रूपए प्रति महीने के साथ 3% इंक्रीमेंट का लाभ मिलेगा। अधिकतम वेतन एक लाख 20 हजार रुपए तक पहुंच सकते हैं जबकि फील्ड सुपरवाइजर को 23000 रुपए प्रति महीने के साथ 3% इंक्रीमेंट का लाभ मिलेगा। साथ में महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता और अन्य भत्ते भी उन्हें उपलब्ध कराए जाएंगे।