मौसम विभाग ने प्रदेश के 7 जिलों में भारी बारिश की जारी की चेतावनी

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: August 28, 2025

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिज़ाज बदलने वाला है अगले कुछ दिनों में कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने और भूस्खलन का खतरा भी बना हुआ है। 28 अगस्त की रात से प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश दौर शुरू हो सकता है।


पिथौरागढ़, बागेश्वर व चमोली में कहीं-कहीं बहुत भारी वर्षा की संभावना है। 29 अगस्त को देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट है।

30 और 31 अगस्त को भी पर्वतीय इलाकों में तेज बारिश जारी रहेगी। लगातार रात में हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर आ सकते हैं और लैंडस्लाइड का खतरा बढ़ गया है।