उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिज़ाज बदलने वाला है अगले कुछ दिनों में कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने और भूस्खलन का खतरा भी बना हुआ है। 28 अगस्त की रात से प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश दौर शुरू हो सकता है।
पिथौरागढ़, बागेश्वर व चमोली में कहीं-कहीं बहुत भारी वर्षा की संभावना है। 29 अगस्त को देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट है।
30 और 31 अगस्त को भी पर्वतीय इलाकों में तेज बारिश जारी रहेगी। लगातार रात में हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर आ सकते हैं और लैंडस्लाइड का खतरा बढ़ गया है।