यूपी पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, चार आईपीएस अफसरों के हुए तबादले, गाजियाबाद को मिला नया अपर पुलिस आयुक्त

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: August 27, 2025

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। शासन ने मंगलवार को चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर नए पदस्थापन किए। इन बदलावों को प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।


बता दें की नई नियुक्तियों के अनुसार आईपीएस केशव कुमार चौधरी को गाजियाबाद कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, आईपीएस विजय सिंह मीना को सीतापुर पीटीसी का अपर पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया। इसके साथ ही आईपीएस आकाश कुलहरि को झांसी परिक्षेत्र का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है। आईपीएस कल्पना सक्सेना को मेरठ सेक्टर में पुलिस उपमहानिरीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

यूपी पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, चार आईपीएस अफसरों के हुए तबादले, गाजियाबाद को मिला नया अपर पुलिस आयुक्त

लगातार तबादलों से पुलिस महकमे में हलचल

इससे पहले मंगलवार को सरकार ने पाँच आईपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया था। पॉवर कॉर्पोरेशन में तैनात डीजी एमके बशाल को नई जिम्मेदारी देते हुए होमगार्ड संगठन का महासमादेष्टा नियुक्त किया गया। गौरतलब है कि 31 जुलाई को बीके मौर्या के सेवानिवृत्त होने के बाद यह पद खाली था। वहीं, पीटीसी सीतापुर में कार्यरत एडीजी जय नारायण सिंह का स्थानांतरण कर उन्हें पॉवर कॉर्पोरेशन भेजा गया।

डीजीपी मुख्यालय में एडीजी प्रशासन प्रशांत कुमार द्वितीय को एडीजी पुलिस मुख्यालय का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। वहीं, पीएसी में कार्यरत आईजी उपेंद्र कुमार अग्रवाल का स्थानांतरण कर उन्हें इंटेलिजेंस मुख्यालय भेजा गया। इसके साथ ही, प्रतीक्षारत डीआईजी सत्येंद्र कुमार को पीएसी के आगरा सेक्शन का डीआईजी नियुक्त किया गया है।