जिम्बाब्वे ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली दो वनडे मैचों की सीरीज के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। सबसे खास बात यह है कि दिग्गज बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर लंबे अंतराल के बाद टीम में लौटे हैं। टेलर ने आखिरी बार सितंबर 2021 में आयरलैंड के खिलाफ वनडे मुकाबला खेला था और अब लगभग चार साल बाद वापसी कर रहे हैं। श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच यह दोनों मुकाबले 29 और 31 अगस्त को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे। बल्लेबाजी के साथ-साथ जिम्बाब्वे की तेज गेंदबाजी आक्रमण को भी मजबूती मिली है, क्योंकि चोट से उबरने के बाद रिचर्ड नगारावा वापसी कर चुके हैं और उनके साथ ब्लेसिंग मुजाराबानी भी टीम का हिस्सा होंगे।
इस सीरीज के लिए जिम्बाब्वे स्क्वॉड में चार नए चेहरों को जगह मिली है। इनमें क्लाइव मडांडे, टोनी मुनयोंगा, ब्रैड इवांस और अनकैप्ड पेसर अर्नेस्ट मसुकु का नाम शामिल है। टीम की कप्तानी का जिम्मा अनुभवी खिलाड़ी क्रेग एर्विन के हाथों में होगा।
खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
टीम के मुख्य कोच जस्टिन सैमन्स ने कहा कि हाल ही में कठिन रेड-बॉल सीरीज खत्म करने के बाद अब खिलाड़ियों को वनडे क्रिकेट की तेज़ रफ्तार और लय के अनुरूप खुद को ढालना होगा। श्रीलंका एक दमदार व्हाइट-बॉल टीम है, जो छोटी-सी चूक का भी भरपूर फायदा उठा सकती है। ऐसे में हमें शुरुआत से ही पूरी तरह सतर्क रहना होगा। उन्होंने आगे कहा कि हर खिलाड़ी को अपनी जिम्मेदारी साफ तौर पर समझनी होगी। यदि सभी ने अपने रोल को सही तरीके से निभाया, तो टीम श्रीलंका जैसी अनुशासित टीम के सामने भी मजबूत चुनौती पेश कर पाएगी।
10 हजार रन से 11 रन दूर
एर्विन ने कहा कि रेड-बॉल से व्हाइट-बॉल फॉर्मेट में बदलाव हमेशा आसान नहीं होता, खासकर जब सामने श्रीलंका जैसी मजबूत टीम हो। ऐसे में हमें लचीलापन दिखाना होगा, अपनी रणनीतियों पर भरोसा करना होगा और घरेलू हालात का पूरा लाभ उठाना होगा। वहीं, ब्रेंडन टेलर अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 9900 से अधिक रन बना चुके हैं और महज 11 रन बनाते ही 10 हजार रन पूरे कर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर लेंगे।
ODI सीरीज के लिए जिम्बाब्वे की टीम
क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, जोनाथन कैंपबेल, बेन कर्रन, ब्रैड इवांस, ट्रेवर ग्वांडु, वेस्ली मढेवेरे, क्लाइव मडांडे, अर्नेस्ट मसुकु, टोनी मुनयोंगा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, रिचर्ड नगारावा, न्यूमैन न्यामहुरी, सिकंदर रजा, ब्रेंडन टेलर, सीन विलियम्स।