अगले 6 घंटों में इन 18 राज्यों में होगी आफतभरी बारिश, IMD ने जारी किया हाई अलर्ट

Author Picture
By Raj RathorePublished On: August 25, 2025

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले 6 घंटों के लिए देश के कई हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग ने साफ कहा है कि इस दौरान बारिश का पैटर्न सामान्य नहीं रहेगा, बल्कि कई इलाकों में आफतभरी बारिश देखने को मिल सकती है। ऐसे हालात में निचले इलाकों में पानी भरने, नदी-नालों का उफान पर आना, भूस्खलन और यातायात में बाधा जैसी समस्याएं सामने आ सकती हैं। मौसम विभाग के अनुसार, यह अलर्ट मुख्य रूप से 18 राज्यों के लिए जारी किया गया है। इनमें उत्तर भारत से लेकर मध्य भारत और पूर्वोत्तर राज्यों तक शामिल हैं। सबसे ज्यादा खतरा उन राज्यों में है जहां पहले से ही नदियां उफान पर हैं और जमीन पूरी तरह से भीग चुकी है। उत्तर भारत की बात करें तो उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और पंजाब में अगले 6 घंटों में भारी बारिश की संभावना है।


पश्चिमी तट पर बारिश का नया दौर शुरू

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार 26 अगस्त 2025 से पश्चिमी तटवर्ती इलाकों में बारिश की गतिविधियां तेज होने जा रही हैं। कोंकण, गोवा और गुजरात के तटीय हिस्सों में कई जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश देखने को मिल सकती है। विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में समुद्र में लहरें ऊंची उठेंगी और मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। 28 अगस्त को कोंकण और गोवा में विशेष रूप से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, वहीं गुजरात में लगातार अगले सात दिनों तक वर्षा का दौर जारी रह सकता है।

उत्तर भारत में भी बरसेगा पानी

उत्तर भारत के कई हिस्सों में भी इस हफ्ते बारिश सक्रिय रहने के आसार हैं। मौसम विभाग ने बताया कि 25 और 26 अगस्त को जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के कई इलाकों में वर्षा हो सकती है। वहीं उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में अगले सात दिनों तक रुक-रुक कर भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। पंजाब में भी 25 और 26 अगस्त को बारिश होगी और इसके बाद 29 और 30 अगस्त को एक और दौर देखने को मिल सकता है। उत्तर प्रदेश में भी इसी पैटर्न पर 25, 29 और 30 अगस्त को कई स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।

मध्य भारत में बारिश का जोर

मध्य और पूर्वी भारत के राज्यों में भी अगले कुछ दिनों तक जोरदार वर्षा का सिलसिला बने रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग का कहना है कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में आने वाले 6 से 7 दिनों तक भारी बारिश हो सकती है। खासतौर पर 25 और 26 अगस्त को ओडिशा के कई हिस्सों में बहुत भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। इसी तरह, 28 से 30 अगस्त के बीच विदर्भ क्षेत्र में भी तेज बारिश की संभावना जताई गई है।

पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत का हाल

पूर्वी भारत और पूर्वोत्तर के राज्यों में भी वर्षा सक्रिय रहेगी। विभाग ने कहा है कि 25, 29 और 30 अगस्त को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कई जगहों पर अच्छी बारिश होगी। बिहार के कुछ हिस्सों में 25 और 30 अगस्त को वर्षा देखने को मिल सकती है, जबकि झारखंड में 25, 28 और 29 अगस्त को बारिश होने की संभावना है। यहां बिजली गिरने और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का भी अनुमान है।

दक्षिण भारत में भारी बारिश की चेतावनी

दक्षिण भारत में भी कई तटीय राज्यों में मानसून फिर सक्रिय हो रहा है। मौसम विभाग ने जानकारी दी कि 25 और 26 अगस्त को तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में भारी बारिश हो सकती है। इसके बाद 27 से 29 अगस्त तक तटीय कर्नाटक में बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। इसी अवधि में मध्य महाराष्ट्र में भी भारी वर्षा देखने को मिल सकती है।

गरज-चमक और बिजली गिरने का भी अलर्ट

मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि अगले तीन दिनों तक मैदानी इलाकों में और सात दिनों तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में गरज-चमक और बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। उसके बाद भी अगले चार दिनों तक छिटपुट बारिश का दौर चलता रहेगा।