भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले 16 घंटों के लिए बड़ा अलर्ट जारी किया है। विभाग ने चेतावनी दी है कि देश के 12 राज्यों में भारी से मूसलाधार बारिश हो सकती है। लगातार हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव, नदियों का जलस्तर बढ़ने और बाढ़ जैसी स्थिति बनने की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, नागालैंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात में तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। इन राज्यों के कई जिलों में अगले कुछ घंटों के दौरान आंधी-तूफान और बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं।
दिल्ली में उमस से राहत, आज झमाझम बारिश का अलर्ट
राजधानी दिल्ली में पिछले दो दिनों से धूप और उमस ने लोगों को परेशान कर रखा था। हालांकि, अब मौसम विभाग ने दिल्ली में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली में झमाझम बारिश के साथ आंधी और तूफान चलने की संभावना है। यह सिलसिला केवल एक दिन तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि 23 अगस्त से 28 अगस्त तक लगातार बारिश होती रहेगी। इससे तापमान में गिरावट आएगी लेकिन नमी के कारण उमस बनी रह सकती है।
पूर्वी राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
दिल्ली के अलावा कई राज्यों में भी मानसून सक्रिय रहने वाला है। मौसम विभाग ने 23 अगस्त को झारखंड और ओडिशा में बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है। वहीं, अगले 6-7 दिनों तक मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर तेज बारिश हो सकती है। 23 से 26 अगस्त के बीच बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा के अलग-अलग इलाकों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना है।
पहाड़ी राज्यों में लगातार बरसात का दौर
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी अगले सात दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। विभाग के मुताबिक, इन दोनों राज्यों में 30 अगस्त तक लगातार वर्षा होगी। इसके अलावा राजस्थान में भी कई जगहों पर बारिश की गतिविधियां बनी रहेंगी। खासकर पूर्वी राजस्थान में 24 से 26 अगस्त के बीच बहुत भारी बारिश की आशंका जताई गई है। वहीं, 23 से 27 अगस्त तक हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में भी भारी वर्षा की संभावना है।
गुजरात और कोंकण में नया बारिश का दौर
पश्चिमी भारत में भी मानसून की सक्रियता तेज रहने वाली है। विभाग ने बताया कि उत्तरी गुजरात में 23 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश होगी। इसके बाद 25 अगस्त से राज्य में बारिश का एक नया दौर शुरू होगा। इसी दिन कोंकण में भी भारी वर्षा होने की संभावना है। वहीं, महाराष्ट्र के मध्य और तटीय हिस्सों में 26 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया गया है।
पूर्वोत्तर राज्यों में लगातार बारिश का पूर्वानुमान
मानसून का असर पूर्वोत्तर भारत पर भी दिखाई देगा। 23 से 27 अगस्त तक असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में कई जगहों पर भारी वर्षा हो सकती है। इन इलाकों में गरज और बिजली गिरने की भी आशंका है, इसलिए लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है।
दक्षिण भारत में भी भारी बारिश के आसार
दक्षिणी राज्यों में भी अगले कुछ दिनों तक मानसून का जोर रहेगा। विभाग के अनुसार, 26 और 28 अगस्त को तटीय कर्नाटक, केरल और आंध्र प्रदेश में भारी वर्षा हो सकती है। वहीं 23 और 24 अगस्त को तमिलनाडु और तेलंगाना में गरज और बिजली गिरने के साथ बारिश का पूर्वानुमान है। इसके अलावा अगले पांच दिनों तक तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और आंतरिक कर्नाटक में भी अच्छी बारिश देखने को मिलेगी।