इन 24 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट हुआ जारी, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

Author Picture
By Priyanka DeshmukhPublished On: August 23, 2025

मानसून ने एक बार फिर वापस दस्तक दे दी है। मौसम फिर एक बार सक्रिय हो चुका है। ऐसे में मौसम विभाग की तरफ से चेतावनी दी गई है कि 25 अगस्त तक प्रदेश के कई इलाकों में हल्की-फुल्की बारिश के पूर्वानुमान लगाए जा रहे हैं। शुक्रवार के दिन दक्षिणी और पूर्वी के साथ तराई इलाकों में भी हल्की-फुल्की बारिश की उम्मीद जताई जा रही है। मौसम विभाग की तरफ से लगभग 24 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। वही 59 जिलों में बिजली गिरने की उम्मीद जताई जा रही है।


क्या कहता है मौसम विभाग

मौसम विभाग की माने तो वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में नए वेदर सिस्टम के चलते ज्यादातर इलाकों में तेज बारिश के आसार है वही 24 और 25 अगस्त को जोरदार बारिश होने वाली है।

इन इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट

मौसम विभाग की तरफ से इन इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। जिसमे कई इलाको के नाम शामिल है जैसे – बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, लखनऊ, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, गाजीपुर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में भी अलर्ट जारी किया हुआ है।

इन इलाकों में बिजली गिरने की आशंका

इन इलाकों में बिजली गिरने की उम्मीद जताई जा रही है। सीतापुर, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर आदि में भी अलर्ट जारी किया गया है।

राजधानी में बारिश के आसार

बीते दो दिनों से मौसम में बदलाव आ चुका है। बारिश की सक्रियता बढ़ चुकी है आने वाले दिनों में हल्की की फुल्की बारिश की उम्मीद जताई जा रही है। वही 24 और 25 अगस्त को लखनऊ में मध्यम बारिश की उम्मीद जताई जा रही है।