इन 47 जिलों में तेज बारिश के आसार, मौसम विभाग ने किया येलो अलर्ट जारी

Author Picture
By Priyanka DeshmukhPublished On: August 22, 2025

आज से लेकर आने वाले चार दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग की तरफ से यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की माने तो तेज गरज चमक के साथ बिजली गिरने की उम्मीद भी जताई जा रही है। कुछ दिनों से उमस और गर्मी के बाद में फिर मानसून सक्रिय हो चुका है। आने वाले कुछ दिन भारी बारिश की उम्मीद जताई जा रही है।


बादलों की सक्रियता बड़ी

बृहस्पतिवार से देखने को मिल रहा है कि बादलों की सक्रियता बढ़ चुकी है। बंगाल की खाड़ी में बने एक नए वेदर सिस्टम की वजह से उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में 22 से लेकर 25 अगस्त के बीच कहीं पर हल्की फुल्की बारिश के आसार है तो कहीं तेज बारिश की उम्मीद जताई जा रही है।

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग की माने तो प्रदेश के दक्षिणी पूर्वी और तराई के लगभग 38 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वही 47 जिलों में तेज बिजली गिरने की संभावना जताई जा रही है। वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह की माने तो यह असर यूपी के ज्यादातर इलाकों में 22 अगस्त से अगले 4 दिनो तक देखने को मिलेगा। भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है।

इन इलाकों में किया गया येलो अलर्ट जारी

कई इलाकों में बारिश के आसार जताए जा रहे है। जिसमे कई जिलों के नाम है जैसे – गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, आगरा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाको के नाम शामिल है।