ओबेन इलेक्ट्रिक ने भारत में बड़े विस्तार के साथ खोला 50वां शोरूम, अब 15 राज्यों और 37 शहरों में मौजूदगी

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: August 21, 2025

भारत की घरेलू और रिसर्च-बेस्ड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल कंपनी ओबेन इलेक्ट्रिक (Oben Electric)  ने एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। कंपनी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में अपना 50वां शोरूम और सर्विस सेंटर शुरू किया है। इस नए विस्तार के साथ कंपनी का लक्ष्य है कि मौजूदा वित्तीय वर्ष के अंत तक पूरे देश में 150 से ज्यादा शोरूम और सर्विस सेंटर खोले जाएं।


ओबेन इलेक्ट्रिक ने भारत में बड़े विस्तार के साथ खोला 50वां शोरूम, अब 15 राज्यों और 37 शहरों में मौजूदगी

कंपनी ने हाल ही में (आंध्र प्रदेश) के विशाखापट्टनम और गुंटूर, (झारखंड) के रांची, (मध्य प्रदेश) के जबलपुर, (उत्तर प्रदेश) के अलीगढ़ और उन्नाव, और (केरल) के पालक्काड में अपना विस्तार किया है। इसके साथ ही ओबेन इलेक्ट्रिक अब 15 राज्यों और 37 शहरों में अपनी मौजूदगी मजबूत कर चुकी है। यह तेज विस्तार कस्टमर्स की बढ़ती मांग के कारण हो रहा है। इसमें सबसे ज्यादा योगदान कंपनी की सबसे लोकप्रिय बाइक Rorr EZ और हाल ही में लॉन्च की गई Rorr EZ Sigma का है। यह नई पीढ़ी की कम्यूटर बाइक है, जिसे खास तौर पर आज के भारतीय राइडर्स के लिए बनाया गया है।

ओबेन इलेक्ट्रिक ने भारत में बड़े विस्तार के साथ खोला 50वां शोरूम, अब 15 राज्यों और 37 शहरों में मौजूदगी

Rorr EZ Sigma को Rorr EZ की सफलता के आधार पर बनाया गया है जिसमें बेहतर परफॉर्मेंस, एडवांस टेक्नोलॉजी और डेली इस्तेमाल के लिए ज्यादा सुविधा दी गई है। यही वजह है कि यह मॉडल ओबेन इलेक्ट्रिक के पूरे देश में तेजी से बढ़ते नेटवर्क का एक बड़ा कारण बन रहा है।

इस मौके पर ओबेन इलेक्ट्रिक की फाउंडर और सीईओ सुश्री मधुमिता अग्रवाल ने कहा, ‘हमारा 50वां डीलरशिप, पूरे भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को सबके लिए आसान और सुलभ बनाने के विजन की ओर एक मजबूत कदम है। आंध्र प्रदेश क्लीन-मोबिलिटी को बढ़ावा देने पर जोर दे रहा है और हमारे लिए यह एक अहम बाजार है। विशाखापट्टनम में नया शोरूम खोलकर हमें इस प्रगति में योगदान करने पर गर्व है। अपनी इन-हाउस मैन्युफैक्चरिंग, हाई-परफॉर्मेंस प्रोडक्ट्स और कस्टमर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस देने पर ध्यान के साथ, हम भारत और दुनिया में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ओनरशिप के नए मानक तय करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’

ओबेन इलेक्ट्रिक उन गिनी-चुनी भारतीय EV कंपनियों में से है, जो पूरी तरह से वर्टीकल इंटीग्रेशन के साथ काम करती है। इसका मतलब है कि कंपनी अपने सभी जरूरी EV पार्ट्स खुद डिजाइन और बनाती है जैसे- हाई-परफॉर्मेंस LFP बैटरी, मोटर, चार्जर और व्हीकल कंट्रोल यूनिट। इस क्षमता की वजह से कंपनी लगातार एक जैसी क्वालिटी, टिकाऊपन और बेहतर परफॉर्मेंस देती है, जो भारत की अलग-अलग सड़कों और चलाने की कंडीशन के लिए सही है।

विशाखापट्टनम में नया शोरूम खुलने के साथ ही ओबेन इलेक्ट्रिक अपने लक्ष्य के और करीब पहुंच गई है। कंपनी का मकसद है कि इस वित्तीय वर्ष के अंत तक पूरे देश में 150 से ज्यादा शोरूम का मजबूत नेटवर्क बनाए। हर शोरूम के साथ कस्टमर्स के लिए खास सर्विस सेंटर और बेहतर कस्टमर सपोर्ट भी उपलब्ध रहेगा।

गणेश चतुर्थी के त्योहार पर खुशी बांटने के लिए ओबेन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल खरीदने वाले कस्टमर्स को एक पक्का गोल्ड कॉइन (सोने का सिक्का) दिया जाएगा। यह ऑफर 15 सितंबर 2025 तक मान्य है।