सीएम योगी ने अपने हाथ से मोर को खिलाया केला, वायरल हुआ वीडियो

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: August 17, 2025

गोरखनाथ मंदिर के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर परिसर में रह रहे मोरों को अपने हाथों से केला खिलाया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वे बैठे दिखाई दे रहे हैं और हाथ में केला लिए हुए हैं। योगी आदित्यनाथ ने केले को छीलकर हाथों में पकड़ा, तभी एक मोर पास आकर सहजता से उनके हाथ से केला खाने लगता है। यह दृश्य बेहद मनमोहक है, जिसे आप भी वीडियो में देख सकते हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ कुछ देर तक ज़मीन पर बैठकर मोरों के साथ अनोखे अंदाज़ में संवाद करते दिखाई दिए। यह संवाद केवल शब्दों से नहीं, बल्कि उनकी आंखों की भाषा से भी हो रहा था। मोरों का व्यवहार ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो वे सीएम के इशारों को भांप रहे हों।

बछड़ों को गुड़ खिलाकर जताया लगाव

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे का आज दूसरा दिन था। रविवार की सुबह उन्होंने गुरु गोरखनाथ की विधिवत पूजा-अर्चना की। इसके बाद मंदिर परिसर में टहलने निकले, जहाँ गोशाला के पास घूमते मोर उनके पास आ पहुँचे। योगी आदित्यनाथ ने वहीं बैठकर उन्हें स्नेहपूर्वक केला खिलाया। आगे बढ़ते हुए वे गोशाला पहुँचे, जहाँ उन्हें देखते ही गाय और बछड़े उनके पास आ गए। मुख्यमंत्री ने प्यार से उन्हें गुड़ और चना खिलाया। पूरे समय मंदिर परिसर में एक शांत और सौम्य वातावरण व्याप्त रहा।