मध्यप्रदेश में इस समय मानसून पूरी तरह सक्रिय है। कहीं रिमझिम तो कहीं झमाझम बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। शुक्रवार और शनिवार की रात से लेकर अब तक कई जिलों में तेज बरसात हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि रविवार को भी प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में गरज-चमक के साथ तेज बौछारें गिर सकती हैं।
ट्रफ लाइन और साइक्लोनिक सिस्टम का असर
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार वर्तमान में एक ट्रफ लाइन मध्यप्रदेश के गुना और मंडला जिले से होकर गुजर रही है। इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। वहीं, एक और साइक्लोनिक सिस्टम पंजाब के ऊपर और एक पूर्वी अरब सागर क्षेत्र में सक्रिय है। इन तीनों सिस्टम का संयुक्त असर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में लगातार बारिश कराने का कारण बन रहा है।
शनिवार की बारिश के आंकड़े
शनिवार सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक कई जिलों में बारिश दर्ज की गई। बैतूल में 6 मिमी, भोपाल में 8 मिमी, इंदौर में 1 मिमी, नर्मदापुरम में 0.6 मिमी, पचमढ़ी में 1 मिमी, रायसेन में 47 मिमी, उज्जैन में 1 मिमी, छिंदवाड़ा में 2 मिमी, दमोह में 1 मिमी, जबलपुर में 28 मिमी, खजुराहो में 3 मिमी, मंडला में 0.6 मिमी, सागर में 2 मिमी, सतना में 0.2 मिमी और सिवनी में 16.1 मिमी पानी बरसा।
24 घंटे का बारिश का रिकॉर्ड
पिछले 24 घंटों में भी बारिश ने कई जिलों में दस्तक दी। बैतूल में 2.4 मिमी, नर्मदापुरम में 5.9 मिमी, इंदौर में 8.1 मिमी, खरगोन में 8.8 मिमी, पचमढ़ी में 5.4 मिमी, रायसेन में 8.2 मिमी, रतलाम में 28 मिमी, शिवपुरी में 6.4 मिमी, उज्जैन में 21 मिमी, छिंदवाड़ा में 13.02 मिमी, खजुराहो में 11.8 मिमी, मंडला में 10.4 मिमी, नौगांव में 14.2 मिमी, रीवा में 1.3 मिमी, सागर में 2.8 मिमी और उमरिया में 7.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
तापमान में गर्माहट बनी हुई
लगातार हो रही बारिश के बावजूद तापमान में हल्की गर्माहट बनी हुई है। प्रमुख शहरों की बात करें तो भोपाल का अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री, दतिया में 34.5 डिग्री, ग्वालियर में 35.3 डिग्री, इंदौर में 28.01 डिग्री, उज्जैन में 31.5 डिग्री, जबलपुर में 31.7 डिग्री और खजुराहो में 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
आकस्मिक बाढ़ की चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के कई जिलों को अलर्ट किया है। अलीराजपुर, बड़वानी, बैतूल, बुरहानपुर, धार, हरदा, इंदौर, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, रतलाम और उज्जैन में अचानक बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने का खतरा जताया गया है। इन जिलों में निचले इलाकों में जलभराव और नदी-नालों के उफान पर आने की संभावना बनी हुई है।
किन जिलों में भारी बारिश की संभावना
रविवार को बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन और पांढुर्णा जिलों में अति भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा आने वाले पांच दिनों तक पश्चिमी मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश की आशंका जताई गई है। रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, इंदौर, उज्जैन, देवास, सिवनी, छिंदवाड़ा और बालाघाट में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान है।