उत्तर प्रदेश के लगभग 17 जिलों में आज भयंकर बारिश का अलर्ट हुआ जारी, फिलहाल बारिश का सिलसिला रहेगा जारी

Author Picture
By Priyanka DeshmukhPublished On: August 7, 2025

बारिश का सिलसिला फिलहाल जारी है। कई जिलों में तेज बारिश हो रही है तो कई जिलों में मध्यम बारिश देखने को मिल रही है। फिलहाल मौसम विभाग की तरफ से बांग्लादेश के ऊपर बने सिस्टम की सक्रियता बढ़ाने की वजह से प्रदेश में बारिश का सिलसिला कुछ दिनों तक ऐसे ही बरकरार रहेगा।

उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में पिछले दो दिनों से तेज बारिश हो रही है लेकिन आज यह मानसून प्रदेश के दक्षिणी हिस्से और विंध्य क्षेत्र इसके अलावा पूर्वांचल की तरफ जा सकता है। ऐसे में उम्मीद है कि तराई इलाकों में फिर एक बार जोरदार बारिश होगी। यह बारिश का सिलसिला अभी कुछ दिन और जारी रहने वाला है।

दो दिन हुई तराई इलाकों में जोरदार बारिश

हाल ही में मंगलवार और बुधवार के दिन पश्चिम तराई इलाकों में जबरदस्त बारिश देखी गई। वही बिजनौर में सर्वाधिक 190 मिमी बारिश दर्ज की गई है। वही बरेली में 160 मिमी बारिश दर्ज की गई है। मुरादाबाद में 150 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा पीलीभीत, शाहजहांपुर लखीमपुर आदि में तेज बारिश देखने को मिली है।

आज मानसून में होगा बदलाव

आंचलिक मौसम विभाग केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार का कहना है कि बांग्लादेश के ऊपर और बंगाल की खाड़ी में निकले और मध्य क्षोभ मंडल में अभी एक द्रोणी मौजूद है। जिसकी वजह से पूर्व हवाओं के साथ प्रक्रिया करने की वजह से बृहस्पतिवार को बारिश प्रदेश के दक्षिण में हिस्सों, विंध्य क्षेत्र और पूर्वांचल की तरफ जा सकती है। इसके अलावा तारा इलाकों में भी फिर एक बार जोरदार बारिश हो सकती है। वही प्रदेश के कई इलाकों में फिलहाल बारिश रुक रुक कर बरस रही है। ऐसे में बारिश और ज्यादा हो सकती है।

कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश में कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिसमें कहीं जिलों का नाम शामिल है। जैसे प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या और इसके आसपास के और भी कई इलाके इसमें शामिल है।