उत्तर प्रदेश में मानसून हुआ सक्रिय, लगभग 18 जिलों में भयंकर बारिश का अलर्ट हुआ जारी

Author Picture
By Priyanka DeshmukhPublished On: July 30, 2025

फिलहाल उत्तर प्रदेश में बारिश का मौसम सक्रिय है। ऐसे में लगभग मौसम विभाग द्वारा 18 जिलों में भयंकर बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश में अधिकतर इलाकों में जोरदार बारिश शुरू है। बीते दिन यानी कि मंगलवार को पूर्वांचल और बुंदेलखंड के साथ आगरा में तेज बारिश हुई।

अब ऐसे में मौसम विभाग का मानना है कि बुधवार को भी बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र और बृहस्पतिवार को अगले दिन भी हल्की-फुल्की बारिश के आसार है। अब ऐसे में कई जिलों में तेज बारिश हो सकती है ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है।

लगभग 18 जिलों में भयंकर बारिश के आसार

उत्तर प्रदेश में लगभग 18 जिलों में तेज बारिश के असर है जिसमें कई जिलों का नाम शामिल है। बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के कई इलाके भी इस लिस्ट में शामिल है जहां तेज बारिश के आसार जताए जा रहे हैं।

आंधी तूफान के साथ तेज बारिश के आसार

उत्तर प्रदेश में कल यानी कि बीते दिन दोपहर के समय और शाम के समय तेज बारिश देखने को मिले। इतना ही नहीं तेज बारिश के साथ हवा भी चल रही थी जिसकी वजह से ठंड का माहौल बना हुआ था। अब ऐसे में बुधवार को भी यहां बारिश के आसार जताए जा रहे हैं।

कई जिलों में तेज बारिश के साथ जोरदार हवा के आसार

कई जिलों में जबरदस्त बारिश के साथ तेज हवाएं चलने के भी आसार जताए जा रहे हैं। अब ऐसे में इसमें कई जिलों के नाम शामिल है जैसे बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, गाजियाबाद, गौतम बुध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर। यह सभी जिले जहां पर तेज बारिश और जोरदार हवा चलने के आसार जताए जा रहे हैं। मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी कर दिया गया है।