मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हाल ही में तपकरा प्रवास के दौरान फरसाबहार में विश्राम गृह निर्माण की घोषणा की थी, जिसे अब 1.72 करोड़ रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति भी प्रदान कर दी गई है। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने तपकरा को नगर पंचायत का दर्जा देने, स्थानीय खेल स्टेडियम के सौंदर्यीकरण हेतु 50 लाख रुपये स्वीकृत करने और फरसाबहार में विश्राम गृह निर्माण की घोषणा की थी।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रयासों से अब आम नागरिकों को राजस्व विभाग से जुड़े अधिकांश कार्यों के लिए स्थानीय स्तर पर ही सुविधा मिलने लगी है। तहसील कार्यालय की शुरुआत से लोगों को बड़ा लाभ हो रहा है। सीएम साय ने बताया कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री मोदी की गारंटियों को तेजी से अमल में ला रही है। सरकार बनने के तुरंत बाद पहली कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख आवासों को स्वीकृति दी गई। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ‘आवास प्लस प्लस’ योजना के अंतर्गत वे लोग भी लाभान्वित होंगे जिनके पास 5 एकड़ असिंचित भूमि या 2.5 एकड़ सिंचित भूमि, टू-व्हीलर और 15 हजार रुपये तक की मासिक आय है।
मुख्यमंत्री साय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 3 लाख लाभार्थियों को गृह प्रवेश कराया गया। महिलाओं के सशक्तिकरण के उद्देश्य से ‘महतारी वंदन योजना’ के माध्यम से प्रदेश की 70 लाख महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है। तेंदूपत्ता संग्राहकों की आय बढ़ाने के लिए प्रति मानक बोरा की दर बढ़ाकर 5,500 रुपये कर दी गई है। ग्रामीणों को उनके गांव में ही बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए अटल डिजिटल सुविधा केंद्रों की स्थापना की जा रही है, जिन्हें आगामी पंचायत दिवस के अवसर पर सभी ग्राम पंचायतों में शुरू करने की योजना है।