इस कुत्ते के लिए रो पड़ा पूरा शहर! दीवार पर बनी तस्वीर देख लोग हो गए इमोशनल

बेंगलुरु के जेपी नगर में रहने वालों ने एक प्यारे आवारा कुत्ते ‘पिकाचू’ की याद में दीवार पर उसकी म्यूरल बनाकर उसे अमर कर दिया। सड़क हादसे में मारे गए इस कुत्ते को लोग बहुत प्यार करते थे। सोशल मीडिया पर ये श्रद्धांजलि लोगों को भावुक कर रही है।

Shivam Kumar
Published:

बेंगलुरु शहर ने हाल ही में एक ऐसा काम किया है, जिसने हर किसी का दिल छू लिया। शहर के जेपी नगर इलाके की ‘डॉलर कॉलोनी’ में रहने वाले लोगों ने एक आवारा कुत्ते की याद में कुछ ऐसा कर दिखाया जो मिसाल बन गया। यह कुत्ता कोई आम कुत्ता नहीं था, बल्कि लोगों का बेहद प्यारा ‘पिकाचू’ था।

कौन था पिकाचू?

‘पिकाचू’ एक स्ट्रे डॉग यानी आवारा कुत्ता था, लेकिन उससे प्यार करने वाले लोग कम नहीं थे। उसका नाम मशहूर कार्टून कैरेक्टर ‘पोकेमोन’ के पिकाचू पर रखा गया था। वह पूरे मोहल्ले का लाडला बन गया था। लोग उसे रोज खाना खिलाते थे, उससे बातें करते थे और उसे अपने परिवार का हिस्सा मानते थे। लेकिन कुछ वक्त पहले एक सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई।

पिकाचू की याद में दीवार पर बना दी तस्वीर

जब पिकाचू की मौत हुई, तो लोगों का दिल टूट गया। उसके जाने के बाद मोहल्ले में खालीपन सा महसूस होने लगा। फिर लोगों ने तय किया कि उसे हमेशा के लिए यादगार बनाने के लिए कुछ खास करना होगा। इसी सोच के साथ ‘इंडी डॉग्स यूनिवर्स’ और ‘द ग्रेट इंडियन डॉग स्टोरीज़’ नाम की संस्थाओं ने मिलकर पिकाचू की एक शानदार तस्वीर (म्यूरल) दीवार पर बना दी। अब वो दीवार लोगों के लिए सिर्फ एक चित्र नहीं, बल्कि भावना बन गई है।

सोशल मीडिया पर छाया पिकाचू

पिकाचू की दीवार पर बनी तस्वीर की फोटो और वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर डले, लोगों ने उस पर प्यार लुटा दिया। किसी ने कहा, “कुत्तों से इतना प्यार होना इंसानियत की पहचान है।” तो किसी ने लिखा, “इसने मुझे रुला दिया, पिकाचू जैसा कुत्ता सबको नहीं मिलता।” एक यूजर ने लिखा, “ऐसे कुत्तों की यादें कभी नहीं जातीं।”

BBMP की नई पहल भी चर्चा में

इस बीच एक और खुशखबरी सामने आई। बेंगलुरु की नगर निगम संस्था BBMP ने ऐलान किया है कि अब शहर के 5,000 से ज्यादा स्ट्रे डॉग्स को हर दिन एक पौष्टिक भोजन मिलेगा। उन्हें चिकन, चावल और पोषक आहार दिए जाएंगे ताकि वो भूख की वजह से आक्रामक न बनें।