एक्ट्रेस पायल रोहतगी और उनके पति रेसलर संग्राम सिंह की शादीशुदा जिंदगी को लेकर सोशल मीडिया पर बीते कुछ दिनों से अटकलों का बाजार गर्म है। वजह बनी पायल का संग्राम सिंह चैरिटेबल फाउंडेशन से इस्तीफा देना, जिसके बाद दोनों के बीच मतभेद और तलाक की खबरें वायरल हो गईं।
अब इन अफवाहों पर संग्राम सिंह ने खुद सामने आकर स्थिति साफ की है और लोगों से ऐसी खबरों पर यकीन न करने की अपील की है।
“हम 14 साल से साथ हैं और रहेंगे” — संग्राम सिंह
संग्राम सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा, “हमारे बीच तलाक की कोई बात नहीं है। हम पिछले 14 सालों से साथ हैं और आगे भी रहेंगे। मैं अपनी एनर्जी सिर्फ अच्छे कामों में लगाता हूं और इन अफवाहों पर ध्यान नहीं देता। कृपया कर इस तरह की झूठी खबरें फैलाना बंद करें।”
पायल के इस्तीफे के बाद शुरू हुईं अफवाहें
दरअसल, पायल रोहतगी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐलान किया कि उन्होंने संग्राम सिंह चैरिटेबल फाउंडेशन के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है। इसी एक पोस्ट के बाद से सोशल मीडिया पर तलाक और रिश्ते में खटास की अफवाहें फैलने लगीं।
“पायल के फैसले का सम्मान करता हूं” — संग्राम सिंह
पायल के इस्तीफे पर संग्राम ने कहा, “यह पायल जी का व्यक्तिगत निर्णय है, और मैं इसका पूरा सम्मान करता हूं। हमारा काम करने का तरीका अलग हो सकता है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि रिश्ते में कोई परेशानी है। वो अपने फैसलों के लिए स्वतंत्र हैं। हर इंसान की सोच अलग होती है, और इसमें कुछ भी गलत नहीं है।”
सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रियाएं
पायल के पोस्ट के बाद फैंस और फॉलोअर्स की चिंता बढ़ गई थी। कुछ ने कपल के बीच अनबन की अटकलें लगाईं तो कुछ ने पायल को सपोर्ट भी किया। लेकिन संग्राम सिंह के स्पष्टीकरण के बाद अब स्थिति स्पष्ट हो चुकी है।











