
IBPS PO Exam 2025 : बैंक में नौकरी चाहने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है। आईबीपीएस पीओ भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। इंस्टीट्यूट आफ पर्सनल बैंकिंग सिलेक्शन ने पीओ में प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा पैटर्न में बड़े बदलाव किए हैं। यह सभी बदलाव इसी साल से लागू होंगे।
उम्मीदवार 21 जुलाई तक आईबीपीएस पीओ परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस वर्ष कुल 11 पब्लिक सेक्टर बैंकों में 5208 पदों पर पो की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन के लिए पात्र होंगे।

चयन प्रक्रिया में तीन चरण
चयन प्रक्रिया में तीन चरण होगा। जिसमें प्रीलिम्स के अलावा मेंस और इंटरव्यू शामिल रहने वाले हैं।क्वानटेटिव एप्टीट्यूड के वेटेज घटाकर 30 अंक कर दिए गए हैं। बता दे कि इससे पहले इसके वेटेज 35 अंक के थे। रीजनिंग एबिलिटी के प्रश्नों का वेटेज बढ़ाकर 40 अंक कर दिया गया है। यह पहले 30 अंक का होता था। वही हर विषय के लिए 20 मिनट का समय पहले की तरह बरकरार रखा गया है।
इतना मिलेगा समय
वही आईबीपीएस मैन्स परीक्षा में भी कई बदलाव देखने को मिले हैं। पहले जहां रीजनिंग के लिए 60 मिनट का समय था। वहीं अब इसे घटाकर 50 मिनट किया गया है। जनरल इकोनॉमिक्स और बैंकिंग अवेयरनेस के लिए 35 मिनट को घटाकर 25 मिनट किया गया है जबकि डाटा एनालिसिस और इंटरप्रिटेशन के लिए 50 मिनट को घटाकर 45 मिनट किया गया है। इंग्लिश लैंग्वेज के लिए 40 मिनट को 40 मिनट ही रखा गया जबकि डिस्क्रिप्टिव पेपर के लिए 30 मिनट का समय दिया गया है।
बहुविकल्पीय प्रश्नों की संख्या को घटाकर 145 किया गया है। पहले इसकी संख्या 155 थी। वही ओवर आल परीक्षा समय अब 160 मिनट का होगा। जबकि 30 मिनट डिस्क्रिप्टिव पेपर के लिए रखे गए हैं।
महत्वपूर्ण तारीख
आईबीपीएस पीओ भर्ती परीक्षा के महत्वपूर्ण तारीखों की बात करें तो प्रिलिम्स परीक्षा 17, 23 और 24 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी जबकि मुख्य परीक्षा 12 अक्टूबर 2025 को होगी। इंटरव्यू मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के लिए अंतिम चरण होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 21 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। 21 जुलाई से पहले आवेदन करना अनिवार्य होगा।