कर्मचारियों-पेंशनर्स को मिलेगी कई गुड न्यूज़, वेतन में होगा तगड़ा इजाफा, क्या मिलेगा 18 महीने का एरियर!

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: June 14, 2025
Employees Salary hike

18 Months DA Arrears : सातवें वेतनमान प्राप्त कर रहे कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए खुशखबरी है। महंगाई भत्ता 55% होने के बाद अब कर्मचारियों को त्योहार से पहले कई अन्य सौगात मिल सकती है। महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के साथ ही कर्मचारियों के 18 महीने के महंगाई भत्ते एरियर पर भी एक बार फिर से चर्चा तेज हो गई है।

यदि इसका भुगतान किया जाता है तो कर्मचारियों के सैलरी और भत्ते में बड़ा इजाफा देखा जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा हर साल महंगाई को देखते हुए कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की दरों को संशोधित किया जाता है। एक साल में दो बार महंगाई भत्ता की दरों को बढ़ाया जाता है। ऐसे में एक बार फिर से दिवाली के आसपास कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की जा सकती है।

कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी जल्द 

इससे पहले जनवरी 2025 में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को बढ़ाया गया था। जनवरी 2025 के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा मार्च में की गई थी। जिसके साथ ही महंगाई भत्ते में दो फीसद की बढ़ोतरी देखने को मिली थी। वहीं अब अगला महंगाई भत्ता संशोधन जुलाई 2025 से होना है। इसका ऐलान रक्षाबंधन या उसके बाद होने की उम्मीद जताई जा रही है।

महंगाई भत्ता 55 से बढ़कर हो सकता है 58%

केंद्र सरकार द्वारा साल में दो बार कर्मचारियों और पेंशन भोगियों की महंगाई राहत और महंगाई भत्ते को बढ़ाया जाता है। एआईसीपीआई इंडेक्स के छमाही आंकड़ों के आधार पर बढ़ोतरी निर्भर करती है। ऐसे में इस बार महंगाई भत्ते में तीन फीसद की वृद्धि का अनुमान जताया जा रहा है। दिवाली में होने वाली इस घोषणा के तहत महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत का इजाफा देखा जा सकता है। जिसके साथ ही महंगाई भत्ता 55 से बढ़कर 58% हो सकता है। यदि ऐसा होता है तो कर्मचारियों के वेतन में 10000 से 20000 तक का इजाफा निश्चित देखा जाएगा।

18 महीने के महंगाई भत्ते एरियर की चर्चा

वहीं एक बार फिर से 18 महीने के महंगाई भत्ते एरियर की चर्चा तेज हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के सिविल सर्विस ऑफीसर्स इंस्टीट्यूट में हुई बैठक में कर्मचारी संघ ने कोरोना महामारी के समय रोके गए कर्मचारियों और पेंशनर्स के जुलाई 2020 से जनवरी 2021 तक के महंगाई भत्ते एरियर के भुगतान की मांग उठाई है।

अगर मांग पूरी होती है तो लेवल 1 के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के एरियर 37000 रूपए से अधिक हो सकते हैं। वही लेवल 14 के कर्मचारियों को 218200 तक का भुगतान किया जा सकता है। केंद्र सरकार कई बार संसद में एरियर देने से इनकार कर चुकी है लेकिन कर्मचारी संघ द्वारा लगातार एरियर भुगतान की मांग उठाई जा रही है। अब पैसा मिलेगा या नहीं, इसके लिए कर्मचारी संघ को अभी इंतजार करना पड़ सकता है।