IPL 2025 से पहले इन 5 टीमों को लगा बड़ा झटका, दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी 26 मई को लौटेंगे स्वदेश

रिपोर्ट के मुताबिक, CSA ने साफ कर दिया है कि WTC फाइनल के लिए चुने गए खिलाड़ी 26 मई तक दक्षिण अफ्रीका लौटेंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 जून से लॉर्ड्स में होने वाले फाइनल से पहले CSA कोई जोखिम नहीं लेना चाहता।

sudhanshu
Published:

IPL 2025 की प्लेऑफ की रेस में कई टीमें मुश्किल में पड़ सकती हैं। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने अपने खिलाड़ियों को 26 मई तक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की तैयारी के लिए वापस बुला लिया है। इससे गुजरात टाइटंस (GT), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), मुंबई इंडियंस (MI), दिल्ली कैपिटल्स (DC), और पंजाब किंग्स (PBKS) को बड़ा नुकसान हो सकता है। यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है, और फैंस अपनी चिंता जता रहे हैं। आइए, इस फैसले के प्रभाव और शामिल खिलाड़ियों के बारे में जानें।

दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों की वापसी

रिपोर्ट के मुताबिक, CSA ने साफ कर दिया है कि WTC फाइनल के लिए चुने गए खिलाड़ी 26 मई तक दक्षिण अफ्रीका लौटेंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 जून से लॉर्ड्स में होने वाले फाइनल से पहले CSA कोई जोखिम नहीं लेना चाहता। प्रभावित खिलाड़ियों में कगिसो रबाडा (GT), रयान रिकेल्टन (MI), मार्को यान्सेन और जोश इंग्लिस (PBKS), ट्रिस्टन स्टब्स (DC), और क्वेना मफाका (RR) शामिल हैं। यह फैसला IPL के ग्रुप स्टेज के आखिरी दिन (27 मई) और प्लेऑफ (29 मई से) से ठीक पहले आया है।

प्रभावित टीमें और उनकी चुनौतियां

GT और RCB, जो 16 अंकों के साथ प्लेऑफ की दौड़ में सबसे आगे हैं, को सबसे ज्यादा नुकसान हो सकता है। रबाडा GT के लिए अहम गेंदबाज हैं, और उनकी अनुपस्थिति में गेंदबाजी कमजोर पड़ सकती है। MI के लिए रिकेल्टन और PBKS के लिए यान्सेन की कमी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में संतुलन बिगाड़ सकती है। DC को स्टब्स के न होने से मध्य क्रम में दिक्कत होगी। बीसीसीआई ने फ्रैंचाइजियों को खिलाड़ियों पर दबाव न डालने की सलाह दी है, जिससे टीमें परेशान हैं।

WTC फाइनल और IPL का टकराव

IPL का नया शेड्यूल 17 मई से शुरू होकर 3 जून तक चलेगा, जिसमें प्लेऑफ और फाइनल शामिल हैं। लेकिन WTC फाइनल की तैयारी के लिए दक्षिण अफ्रीका ने अपने खिलाड़ियों को जिम्बाब्वे के खिलाफ जून के पहले हफ्ते में वॉर्म-अप मैच के लिए बुलाया है। CSA के कोच शुक्री कोनराड ने कहा, “हमारा समझौता 25 मई तक था, लेकिन अब 26 मई की समय सीमा तय है।” कुछ गैर-WTC खिलाड़ियों को छूट मिल सकती है, लेकिन यह अभी स्पष्ट नहीं है।

टीमें क्या करेंगी?

GT, RCB, MI, DC, और PBKS को अब बचे हुए मैचों में स्थानीय खिलाड़ियों पर निर्भर रहना पड़ सकता है। GT ने अहमदाबाद में ट्रेनिंग शुरू कर दी है, लेकिन रबाडा की अनुपस्थिति चिंता का विषय है। RCB के लिए भी यह चुनौती बड़ी है, क्योंकि वे टॉप-2 में जगह पक्की करना चाहते हैं। क्या ये टीमें इस झटके से उबर पाएंगी? फैंस और टीमें 17 मई से शुरू होने वाले IPL के रोमांच का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों की वापसी ने प्लेऑफ की रणनीति को मुश्किल बना दिया है।