Janmashtami 2021: 100 करोड़ के गहनों से सजेंगे राधा-कृष्ण, 100 से ज्यादा जवान रहेंगे मौजूद

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: August 29, 2021
Janmashtami 2021

मध्यप्रदेश (MP News): मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक मंदिर ऐसा है जहां जन्माष्टमी पर भगवान राधा कृष्ण के विग्रह को बेशकीमती गहने पहनाए जाते हैं। बताया जा रहा है कि वो कीमती गहने सिंधिया रियासत के सैकड़ों साल पुराने हैं। इनमें सोने का मुकुट, हीरे का हार, पन्ना जड़ित गहने की सुरक्षा भी किसी किले की सुरक्षा की तरह होती है।

100 से ज्यादा जवान रहते है तैनात –

इन बेशकीमती गहनों को बैंक लॉकर से मंदिर लाने और अगले दिन पूरी गणना कर बैंक तक वापस पहुंचाने के दौरान करीब 100 जवानों की सुरक्षा रहती है। जानकारी के अनुसार, सिंधिया राजवंश ने फूलबाग में गोपाल मंदिर का निर्माण कराया था। 1921 में सिंधिया रियासत के तत्कालीन महाराज माधौराव ने इस मंदिर का जीर्णोद्धार कराया। ऐसे में भगवान राधा कृष्ण के लिए सिंधिया राजाओं ने गहने बनवाएं थे।

कहा जाता है कि आजादी के पहले तक इस मंदिर की देख-रेख सिंधिया रियासत के लोग करते थे। लेकिन आजादी के बाद सिंधिया राजवंश ने ये गहने भारत सरकार को सौंप दिए थे। बता दे, नगर निगम ने इन गहनों को बैंक लॉकर में रखवा दिया था। केवल जन्माष्टमी के मौके पर इन गहनों को कड़ी सुरक्षा में बैंक से निकालकर राधा कृष्ण का श्रृंगार किया जाता है। प्राचीन गोपाल मंदिर में जन्माष्टमी के दिन 24 घंटे में शहर के अलावा दूसरे शहरों से करीब 20 से 25 हजार भक्त दर्शन करने आते हैं।