सीजफायर तोड़ने पर पाकिस्तान को करारा जवाब, भारतीय सेना को मिला फ्रीहैंड, विदेश सचिव ने दी जानकारी

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने संघर्षविराम के तीन घंटे में टूटने पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया और उसकी निंदा की।

Abhishek Singh
Published:

भारत और पाकिस्तान के बीच घोषित संघर्षविराम महज तीन घंटे में ही समाप्त हो गया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, “भारतीय सेना दृढ़ता से जवाब दे रही है। यह उल्लंघन अत्यंत निंदनीय है और इसकी पूरी जिम्मेदारी पाकिस्तान पर है। पाकिस्तान को चाहिए कि वह तुरंत ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाए।”

गुजरात के कच्छ में भी ड्रोन की दस्तक

गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने एक ट्वीट में जानकारी दी कि कच्छ जिले में कई ड्रोन की गतिविधियां देखी गई हैं। उन्होंने बताया कि एहतियातन पूरे इलाके में ब्लैकआउट लागू किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने लोगों से संयम बनाए रखने और घबराने की बजाय सतर्क रहने की अपील की।

पंजाब में ड्रोन हमलों की पुष्टि, आप नेता राघव चड्ढा ने दी जानकारी

आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी कि पाकिस्तान ने संघर्षविराम की घोषणा के महज कुछ ही घंटों बाद उसका उल्लंघन कर दिया। उन्होंने बताया कि पश्चिमी सीमावर्ती इलाकों से लगातार रिपोर्ट मिल रही हैं—पंजाब के फिरोजपुर, गुरदासपुर, होशियारपुर समेत कई जगहों पर ड्रोन देखे गए हैं। वहीं, जम्मू-कश्मीर में भी फायरिंग और यूएवी गतिविधियां जारी हैं। उन्होंने पाकिस्तान को एक अविश्वसनीय और दुष्ट राष्ट्र बताया और कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस पर ध्यान देना चाहिए।