DA Hike : अधिकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है। एक बार फिर से राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि की गई है।महंगाई भत्ते के साथ महंगाई राहत को भी बढ़ाया गया है। दरअसल सरकारी कर्मचारी और पेंशन भोगियों के लिए खुशखबरी है।
राज्य की पेमा खांडू सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में वृद्धि कर दी गई है। जिसके साथ उनके महंगाई राहत बढ़कर 55 प्रतिशत हो गए हैं। अब उन्हें केंद्र सरकार के कर्मचारियों के सम्मान ही उनके मूल वेतन का 55 प्रतिशत महंगाई भत्ते के रूप में उपलब्ध कराया जाएगा।

बता दे कि नई दर 1 जनवरी 2025 से लागू होगी। ऐसे में जनवरी से अप्रैल 2025 तक के एरियर राशि का उन्हें नकद में भुगतान मई की सैलरी के साथ किया जाएगा।
नई दर 1 जनवरी 2025 से लागू
ऐसे में जून में उनके खाते में एकमुश्त राशि भेजी जाएगी। इससे एक करोड़ तीन लाख कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को सीधा-सीधा लाभ मिलेगा। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है। सीएम पेमा खांडू ने लिखा है कि सरकारी कर्मचारी और पेंशन भोगियों के जनवरी 2025 से मूल वेतन और पेंशन की दर 53% से बढ़कर 55% हो जाएगी। वहीं सरकार के इस निर्णय से राज्य के AIS अधिकारी, प्रतिनियुक्ति पर केंद्र सरकार के कर्मचारियों और राज्य सरकार के कर्मचारियों सहित पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशनर्स को सीधा-सीधा लाभ मिलेगा।
सरकार ने स्पष्ट किया है कि जनवरी से अप्रैल तक की बकाया राशि का भुगतान नकद रूप में कर्मचारी और पेंशन भोगियों को किया जाएगा। वहीं संशोधित दर के मासिक संवितरण में दिखाई देगी। ऐसे में कर्मचारियों को जून के वेतन के साथ ही इन सभी राशि का भुगतान किया जाएगा।
इससे पहले केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में मोदी सरकार द्वारा दो प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी। जनवरी 2025 से महंगाई भत्ता 53 से बढ़कर 55 हो गया था।
इन राज्यों में बढ़ा DA
वही उत्तर प्रदेश गुजरात हरियाणा मध्य प्रदेश उत्तराखंड असम उड़ीसा सरकार द्वारा भी अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते को बढ़ा दिया गया है। 1 जनवरी 2023 से लागू किया गया है जबकि एरियर राशि का भुगतान तीन और पांच समान किस्तों में दिए जाने का निर्णय भी लिया गया है।