PM Kisan : पीएम किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की बड़ी योजना में से एक है। इस योजना के तहत करोड़ों किसान एक बार फिर से अगली किस्त की राह देख रहे थे। योजना के तहत किसानों को सालाना ₹6000 की आर्थिक सहायता की जाती है। यह राशि हर 4 माह पर तीन समान किस्तों में उन्हें उपलब्ध कराई जाती है।
2000 की क़िस्त किसानों के खाते में

हर चार महीने पर ₹2000 की क़िस्त किसानों के खाते में डाली जाती है। यह रकम केंद्र सरकार द्वारा डीबीटी ट्रांसफर के जरिए किसानों के खाते में भेजा जाता है। बता दे कि इस योजना का लाभ उनके किसानों को मिलता है।
जिसके पास दो हेक्टेयर तक जमीन और जो भारत के नागरिक है। वर्तमान में इसका लाभ 9 करोड़ से अधिक किसानों को मिल रहा है। केंद्र की मोदी सरकार अब तक योजना की 19वीं किस्त की राशि जारी कर चुकी है और 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं।
20वीं क़िस्त की राशि जून महीने में किसानों के खाते में
माना जा रहा है कि पीएम किसान योजना के तहत 20वीं क़िस्त की राशि जून महीने में किसानों के खाते में भेजी जा सकती है। दरअसल इस योजना के नियम अनुसार पहली किस्त अप्रैल से जुलाई के बीच जबकि दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर के बीच भुगतान की जाती है। तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के भी जारी की जाती है। इस आधार पर अगली किस्त अप्रैल से जुलाई के बीच जारी होने का अनुमान है। बता दे की 4 महीने के हिसाब से देखे तो 20वीं किस्त जून 2025 तक किसानों के खाते में भेजी जा सकती है।
किसानों को योजना की 20वीं किस्त का लाभ
जिन किसानों को योजना की 20वीं किस्त का लाभ लेना है। वह ई केवाईसी, भूलेख का सत्यापन, बैंक खाता आधार से लिंक और डीबीटी ऑप्शन ऑन कर कार्य को पूरा कर सकते हैं। ऐसा नहीं करने की स्थिति में उन्हें राशि से वंचित होना पड़ सकता है। ई केवाईसी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से भरा जा सकता है।
भूमि सत्यापन के लिए किसानों को कृषि विभाग के कार्यालय में जाकर जानकारी देनी होगी। इसके अलावा फॉर्म भरते समय नाम पता. आधार संख्या और बैंक नंबर आदि डिटेल में ध्यान से भरे ताकि कोई गलती ना हो वरना राशि अटक सकती है। वही हेल्पलाइन नंबर के लिए 155261 पर कॉल कर जानकारी हासिल कर सकते हैं