कश्मीरी एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में मचाया तहलका, 2000 करोड़ कमाए, फिर धर्म के लिए छोड़ा सबकुछ

जायरा वसीम ने बॉलीवुड में अपनी पहली ही फिल्म से ऐसा धमाल मचाया कि हर कोई उनका दीवाना हो गया। 2016 में रिलीज हुई उनकी डेब्यू फिल्म ‘दंगल’ ने दुनियाभर में 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की और भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी।

sanjana_ghamasan
Updated:

कश्मीर की माटी से निकली जायरा वसीम ने बॉलीवुड में अपनी पहली ही फिल्म से ऐसा धमाल मचाया कि हर कोई उनका दीवाना हो गया। 2016 में रिलीज हुई उनकी डेब्यू फिल्म ‘दंगल’ ने दुनियाभर में 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की और भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी। इसके बाद उनकी दूसरी फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ भी सुपरहिट रही, जिसने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया। लेकिन करियर के चरम पर पहुंचकर इस कश्मीरी अभिनेत्री ने 2019 में बॉलीवुड को अलविदा कह दिया, वजह थी उनकी धार्मिक मान्यताएं।

दंगल से शुरू हुआ जायरा वसीम का शानदार सफर

जायरा वसीम ने ‘दंगल’ में गीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाया। आमिर खान के साथ उनकी केमिस्ट्री और शानदार अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया। इस फिल्म ने न सिर्फ भारत बल्कि चीन में भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। जायरा को उनके प्रदर्शन के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड फॉर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस से नवाजा गया। उनकी उम्र उस वक्त महज 16 साल थी, लेकिन उनकी प्रतिभा ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया।

सीक्रेट सुपरस्टार में दिखा दम

2017 में रिलीज हुई ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ में जायरा ने इंसिया मलिक का किरदार निभाया, जो एक महत्वाकांक्षी गायिका की कहानी थी। इस फिल्म ने महिला प्रधान फिल्मों में नया कीर्तिमान स्थापित किया और दुनियाभर में 900 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। जायरा को इसके लिए फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस मिला। उनकी यह फिल्म भी आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी थी।

आखिरी फिल्म और बॉलीवुड को अलविदा

जायरा की तीसरी फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ 2019 में रिलीज हुई, जिसमें उन्होंने प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर के साथ काम किया। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भले ही ज्यादा कमाल न कर पाई, लेकिन जायरा के अभिनय की खूब तारीफ हुई। इसके बावजूद, जायरा ने 30 जून 2019 को सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट लिखकर बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अभिनय का करियर उनकी धार्मिक मान्यताओं और इस्लाम के साथ तालमेल नहीं बिठा पा रहा था। उन्होंने लिखा, “यह रास्ता मुझे मेरे ईमान से दूर ले जा रहा था, मैं यहां फिट हो सकती हूं, लेकिन मेरा दिल यहां नहीं है।”

सोशल मीडिया पर विवाद और समर्थन

जायरा के इस फैसले ने सोशल मीडिया पर तीखी बहस छेड़ दी। कुछ ने उनके फैसले को रूढ़िगत बताया, तो कुछ ने उनकी हिम्मत की तारीफ की। कश्मीर में कई लोगों ने उनके इस कदम का स्वागत किया, जबकि बॉलीवुड में रवीना टंडन और बरखा दत्त जैसे सितारों ने इसे निराशाजनक बताया। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, “यह उनका निजी फैसला है, हमें इसका सम्मान करना चाहिए।

आज क्या कर रही हैं जायरा वसीम?

बॉलीवुड छोड़ने के बाद जायरा वसीम अब सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं और अक्सर इस्लामी शिक्षाओं और प्रेरणादायक पोस्ट शेयर करती हैं। 2020 में उन्होंने फैंस से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया से हटाने की अपील की थी, ताकि वह अपनी जिंदगी का नया अध्याय शुरू कर सकें। जायरा की कहानी एक ऐसी प्रतिभा की है, जिसने कम उम्र में बुलंदियां छुईं, लेकिन अपने विश्वास को सबसे ऊपर रखा।