UP Weather : प्रदेश में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है। नया पश्चिमी विक्षों सक्रिय हो गया है।जिसका असर मौसम पर दिख रहा है। 18 से 20 अप्रैल तक कई जगहों पर आंधी बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। 18 से 20 अप्रैल तक पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में बादल की आवाजाही जारी रहेगी। इसके साथ ही आंधी बिजली और बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी

अगले दो दिन में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी का पूर्वानुमान जताया गया है। फिलहाल 3 दिन तक मौसम में कोई बदलाव नहीं देखने को मिलेगा। हालांकि 3 दिन के बाद भीषण गर्मी का कहर जारी रहेगा। 18 अप्रैल को प्रदेश के पश्चिम और पूर्वी हिस्से में बारिश के साथ बादल गरजने और बिजली चमकने की संभावना जताई गई है।
40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा
40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। 20 अप्रैल को प्रदेश के दोनों हिस्से में कहीं कहीं बारिश हो सकती है। वहीं कुछ जगहों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का अलर्ट जारी किया गया है। 22 अप्रैल से एक बार फिर से मौसम साफ होने लगेगा। आसमान में कड़ी धूप खिलने लगेगी। जिनके साथ ही तापमान 40 डिग्री के पास पहुंच सकता है।
25 जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी
आज उत्तर प्रदेश के 25 जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है। उसमें चित्रकूट बांदा कौशांबी कुशीनगर श्रावस्ती सहित फतेहपुर सोनभद्र मिर्जापुर चंदौली वाराणसी संत रविदास नगर जौनपुर गाजीपुर आजमगढ़ मऊ बलिया प्रयागराज और देवरिया शामिल है। इसके अलावा बहराइच लखीमपुर खीरी कानपुर देहात और कानपुर नगर में बिजली चमकने के साथ ही आंधी चलने का पूर्वानुमान जारी किया गया है।
उसमें सहारनपुर के अलावा शामली मुजफ्फरनगर बागपत मेरठ गाजियाबाद हापुड़ गौतम बुद्ध नगर बुलंदशहर अलीगढ़ और इटावा सहित औरैया बिजनौर अमरोहा मुरादाबाद रामपुर शाहजहांपुर बरेली पीलीभीत बदायूं जालौन ललितपुर और इसके आसपास के इलाके में आंधी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।