Virat Kohli और फिल साल्ट की आंधी में उड़ी राजस्थान, यशस्वी जायसवाल की धाकड़ पारी हुई बेकार

RR इस हार के बाद अब अंकतालिका में 4 हार और 2 जीत के साथ सातवें पायदान पर पहुँच गई, जबकि RCB इस जीत के साथ अब 4 जीत और 2 हार के साथ अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई।

sudhanshu
Published:

RR Vs RCB, Royal Challengers Bengaluru Beats Rajasthan Royals By 9 Wickets, Virat Kohli, Phil Salt, Yashasvi Jaiswal IPL 2025 : राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए अब तक आईपीएल सीजन कुछ कमाल का नहीं रहा है। आज जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेले गये मुकाबले में राजस्थान को करारी हार का सामना करना पड़ा है। राजस्थान की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 173 रन ही बनाये थे। इसके जवाब में खेलने उतरी RCB की टीम ने 18वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। RCB की तरफ से Virat Kohli और फिल साल्ट ने धमाकेदार पारी खेली, जबकि RR की ओर से यशस्वी जायसवाल ने जबरदस्त पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया था।

Virat Kohli की अर्धशतकीय पारी से RCB की आसान जीत

20 ओवरों में 174 रनों का पीछा करने उतरी RCB की टीम को सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट और पूर्व कप्तान Virat Kohli ने शानदार शुरुआत दिलाई और 92 रनों की साझेदारी की। एक तरफ जहाँ फिल साल्ट ने मात्र 33 गेंदों पर 5 चौके और 6 छक्के की मदद से 65 रन बनाये, वहीं दूसरी तरफ Virat Kohli ने 45 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 62 रनों की पारी खेली। वहीं फिल साल्ट के आउट होने के बाद बैटिंग करने आये देवदत्त पड़िक्कल ने भी बल्लेबाजी में दम दिखाया और मात्र 28 गेंदों पर नाबाद 40 रनों की पारी खेलकर RCB की टीम को 9 विकेट से जीत दिला दी। RR की टीम से एकमात्र सफल गेंदबाज सिर्फ कुमार कार्तिकेय रहे जिनकी झोली में फिल साल्ट का विकेट आया।

यशस्वी जायसवाल ने खेली धमाकेदार पारी

RR Vs RCB, Royal Challengers Bengaluru Beats Rajasthan Royals By 9 Wickets, Virat Kohli, Phil Salt, Yashasvi Jaiswal IPL 2025
RR Vs RCB, Royal Challengers Bengaluru Beats Rajasthan Royals By 9 Wickets, Virat Kohli, Phil Salt, Yashasvi Jaiswal IPL 2025

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम की शुरुआत बेहद धीमी रही। हालांकि सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के 47 गेंदों में 75 रन, ध्रुव जुरेल के 35 रन और रियान पराग के 30 रनों के योगदान से टीम ने 20 ओवरों में कुल 173 रन बनाये थे। RR इस हार के बाद अब अंकतालिका में 4 हार और 2 जीत के साथ सातवें पायदान पर पहुँच गई, जबकि RCB इस जीत के साथ अब 4 जीत और 2 हार के साथ अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई।