Sushmita Sen के भाई राजीव सेन बोले – चारु मेरी बेटी को मुझसे दूर रखती है, मिलने को तरस रहा हूं बेटी से….

Author Picture
By Sudhanshu TiwariPublished On: April 12, 2025
Sushmita Sen's Brother Rajeev Sen Said Charu Keeps My Daughter Away From Me, I am Longing To Meet My Daughter

Sushmita Sen’s Brother Rajeev Sen Said Charu Keeps My Daughter Away From Me, I am Longing To Meet My Daughter : सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन की पर्सनल लाइफ अक्सर सुर्खियों में रहती है खास तौर पर उनकी एक्स वाइफ और टीवी एक्ट्रेस चारु अशोक के साथ उनकी बनती बिगड़ती बात के चर्चे हैं कि काम ही नहीं हो रहे हैं, कभी तो एक कपल एक दूसरे की पोल खोलते नजर आते हैं। कभी दोनों एक दूसरे के खिलाफ खड़े हो जाते हैं। अब हाल ही में खबर आई कि चारु अशोक मुंबई छोड़ चुकी है और उनकी आर्थिक हालात कुछ ठीक नहीं है ऐसे में चारु कपड़े बेचकर अपने गुजारा कर रही है और अपनी बेटी को पाल रही है इन खबरों के सामने आते ही सुमित सेन ने परिवार के ट्रोल किया जा रहा है जिस पर अब राजीव सेन ने छुपी तोड़ दी है।

राजीव सेन ने चारु असोपा को लेकर कही ये बात

सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने अब चारु अशोक के मुंबई छोड़ने का पूरा सच बयां किया है। राजीव सेन ने हिंदुस्तान टाइम में साथ बातचीत के सोशल मीडिया पर सामने आए चारों के कपड़े बेचने वाले वीडियो पर प्रतिक्रिया दिया। राजीव के अनुसार चारु की आर्थिक हालात बिल्कुल ठीक है अब उन्हें किसी तरह की समस्या नहीं है अगर समस्या होती तो क्रूज ट्रिप पर नहीं जाती।

मेरी बेटी को मुझसे दूर रख रही है चारु- राजीव सेन

सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने अपने बयान में कहा कि चारों ने मेरी बेटी को मुझसे दूर रखने में महारत हासिल कर ली है। मुझे मेरी बेटी जियान से आखिर बार जनवरी में मिला था, मुझे यकीन है कि वह भी मुझे उतना ही मिस कर रही होगी जितना मैं कर रहा हूं। मैं काम से दिल्ली गया था तब मैंने चारों से पूछा कि क्या मैं जियान से मिलने बीकानेर आ सकता हूं लेकिन उसने मुझे कोई जवाब नहीं दिया अब वह सब से कहती रहती है कि वह बीकानेर आ सकता है। मैं अब इस पर क्या कहूं?

भाई-भाभी संग क्रूज ट्रिप पर गईं चारु

सुष्मिता सेन के भाई राजीव ने आगे का चारु की हालत में अपने भाई-भाभी के साथ क्रूज ट्रिप्स पर गई थी, जो काफी मांगा था। उसकी टिकट उनसे ही ली थी सारा खर्च उन्होंने ही उठाया था। वह अगर क्रूज ट्रिप और शॉपिंग कर रही है तो उनकी आर्थिक समस्या कैसे खराब हो सकती है, आपने उनके शॉपिंग के ढंग उनके यूट्यूब चैनल पर तो देखी होगी तो फिर फाइनेंशियल प्रोबलम कहां से आ गई वह बीकानेर में घर खरीदने वाली है या फिर शायद खरीद चुकी है। घर खरीदने के लिए बहुत पैसे की जरूरत होती है, लोन लेकर भी खरीद खरीदना आसान नहीं होता है राजीव ने दिया बयान।