BOB Recruitment : बैंकों में नौकरी का सुनहरा मौका, 500 पदों पर निकली भर्ती, 21 मार्च तक करें आवेदन, जानें पात्रता और नियम

BOB Recruitment : ऑनलाइन परीक्षा में रीजनिंग अंग्रेजी और संख्यात्मक योग्यता के प्रश्न पूछे जाएंगे। वही नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान रखा गया है।

kalash
Published:

BOB Recruitment : नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है। एक बार फिर से बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने मैनेजर और कई अन्य पदों पर वैकेंसी निकली है। इन पदों पर आवेदन के लिए तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है।

अब बैंक ऑफ़ बड़ौदा में निकली इन भर्तियों के लिए उम्मीदवार 21 मार्च की रात 12:00 बजे तक आवेदन कर सकेंगे। बता दे की कुल 518 पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसके लिए नियम और पात्रता भी अलग-अलग निर्धारित की गई है।

कुल 518 पदों पर भर्ती

इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार को बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसका विवरण, योग्यता, आवेदन शुल्क और अन्य चयन प्रक्रिया आदि देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को बैंक के वेबसाइट के करियर क्षेत्र में जाकर आवेदन करना होगा। वहां जानें के बाद स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2025 के लिंक पर क्लिक कर आवेदन भरे जा सकेंगे।

चयन प्रक्रिया

इन पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया की बात करें तो वैकेंसी के लिए ऑनलाइन परीक्षा के बाद साइकोमेट्रिक टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के आधार पर सिलेक्शन किया जाएगा। ऑनलाइन परीक्षा में रीजनिंग अंग्रेजी और संख्यात्मक योग्यता के प्रश्न पूछे जाएंगे। वही नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान रखा गया है।

आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क की बात करें तो ऑनलाइन माध्यम से नेट बैंकिंग, डेबिट क्रेडिट कार्ड और UPI के जरिए आवेदन शुल्क\ का भुगतान किया जाएगा। सामान्य ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदनशुल्क 600 रूपए रखे गए हैं जबकि एससी एसटी पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 100 रूपए है।