PM Kisan : करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खबर है। किसानों को आर्थिक रूप से सहायता देने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का संचालन किया जा रहा है। पुराने किसानों के लिए अब तक 19वीं किस्त की राशि जमा की जा चुकी ह जबकि 20 किस्त की राशि जल्दी किसानों के खाते में भेजी जाएगी।
किसान लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे हैं। यदि आप भी पीएम किसान योजना से जुड़ना चाहते हैं तो आपके लिए राहत भरी खबर है। अब सरकार के द्वारा उन पात्र किसानों को भी इस योजना से जोड़ा जा रहा है, जो अब तक इससे जुड़े नहीं है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोकसभा में इसकी जानकारी दी।

15 अप्रैल से चौथे अभियान की शुरुआत
उन्होंने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत सभी पात्र किसानों को 6000 का सालाना लाभ देने के लिए सरकार अब उन किसानों को इस योजना से जोड़ेगी, जो किन्हीं कारणों से अब तक इसका लाभ नहीं ले पाए हैं। पात्र किसानों को पीएम किसान योजना से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। तीन अभियान पूरे किए जा चुके हैं जबकि चौथे अभियान की शुरुआत 15 अप्रैल से की जाएगी।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य सरकार को निर्देश दिए कि वह भी ऐसे किसानों को पहचानने में सरकार की मदद करें जो योजना के अंतर्गत पात्र हैं और इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि ऐसे किसानों को पिछले समय की बकाया धनराशि भी उपलब्ध कराई जाएगी। ऐसे में इन किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल सकता है। किसानों की सहायता के लिए मोबाइल एप और पोर्टल भी लॉन्च किया जा रहा है।
करवाने होंगे यह काम
बता दे इस योजना के अंतर्गत 20वीं क़िस्त की राशि जारी की जानी है। जिसका इंतजार इस योजना से जुड़े किसानों को है। यदि आपको भी इस किस्त का लाभ लेने हैं तो कुछ काम करवाने जरूरी होंगे। जिनमें दो काम अत्यंत आवश्यक है। यह नहीं करवाने की वजह से आपकी धन राशि अटक सकती है। पीएम किसान योजना के अंतर्गत अब तक कुल 19 किस्त की राशि जारी की जा चुकी है और 20 किस्त जून महीने में जारी की जाएगी। योजना के हर किस्त की राशि लगभग 4 महीने के अंतराल पर जारी होती है। ऐसे में जून में इसका समय पूरा हो रहा है। 20th किस्त की राशि जून में जारी होने की उम्मीद है। फिलहाल इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
- अगर आप भी पीएम किसान योजना से जुड़े हैं तो आपको सबसे पहले ई केवाईसी करवाना होगा। अगर आप यह नहीं करवाते हैं तो आपकी किस्त की राशि अटक सकती है। आपको इसके लिए अपने नजदीकी सीएससी सेंटर जाना होगा और योजना के आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर इसके लिए केवाईसी का काम पूरा करना होगा।
- इसके साथ ही भूमि सत्यापन का कार्य भी अनिवार्य है। अगर आप भी चाहते हैं की योजना से जुड़ने पर आपके बैंक खाते में किस्त की राशि समय पर पहुंचे तो आपको भू सत्यापन करवाना अनिवार्य है। किसान की जमीन का वेरिफिकेशन जरूरी होता है।
- इसके अलावा पुराने पात्र किसानों को आधार लिंकिंग के साथ बैंक खाते में डीबीटी का ऑप्शन भी ऑन करवाना आवश्यक है ताकि सरकार की ओर से जारी होने के बाद राशि उनके खाते में पहुंच सके।