हमारे जीवन में राशियों का बड़ा महत्त्व होता हैं। राशियों से हमारा भाग्य सही चलता हैं यदि हम किसी परेशानी में हो या फिर बनते हुए काम बिगड़ जाए तो हमारी राशि में शनि का प्रकोप होता हैं यदि ऐसा नहीं हो और सभी कार्य बड़ी आसानी के साथ साथ बिना परेशानी के हो जाए तो हमारी राशि में कोई प्रकोप नहीं होता हैं।
अगस्त खत्म होने में बस कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं ,इसके बाद सितंबर का महीना शुरू हो जाएगा। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, सितंबर का महीना कुछ राशियों के लिए मुश्किलभरा माना जा रहा है। खासतौर पर उन दो राशियों के लिए ज्यादा चुनौतियां हो सकती हैं, जिन पर पहले से ही शनि की साढ़ेसाती चल रही है।
बता दें कि अभी मकर राशि पर शनि की साढ़े साती का दूसरा चरण चल रहा है और ये साढ़ेसाती 29 मार्च 2025 तक चलेगी। वहीं कुंभ राशि पर अभी शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण चल रहा है। साढ़ेसाती दशा से कुंभ राशि वालों को पूरी तरह मुक्ति 23 जनवरी 2028 में मुक्ति मिलेगी। फिलहाल सितंबर का महीना इन दोनों राशियों के लिए कठिनाइयों से भरा माना जा रहा है। ऐसे में इन दोनों राशियों को खासतौर पर सतर्क रहने की जरूरत है।
कुंभ राशि:
इस राशि के लोग किसी भी तरह के विवाद से बचें वर्ना मुश्किल में पड़ सकते हैं. संपत्ति से जुड़ा कोई मामला है, तो भी सितंबर माह में उसको लेकर कोई पंगा न करें वर्ना कोर्ट कचहरी के चक्कर भी लगाने पड़ सकते हैं। पैसों के लेन देन के मामले में आपको भी काफी सतर्कता बरतने की जरूरत है वर्ना आप गलत फंस सकते हैं और आपका किसी से झगड़ा भी हो सकता है। साथ ही पैसा उधार लेने की नौबत तक आ सकती है और सेहत का विशेषतौर पर खयाल रखें।
मकर राशि:
मकर राशि के लोगों को सितंबर के महीने में पैसों को लेकर बहुत सतर्क रहने की जरूरत है। सितंबर के महीने में कहीं भी पूंजी का निवेश करने से बचें और अगर बहुत जरूरी हो तो भी बहुत सोच समझकर ही कहीं पैसा निवेश करें क्योंकि आपके पैसे किसी गलत जगह पर फंसने के आसार हैं। सेहत बिगड़ सकती है, इसलिए स्वास्थ्य के प्रति आपको सचेत रहने की जरूरत है। साथ ही दुर्घटना आदि की भी आशंका है, ऐसे में चोट आ सकती है। इसलिए सतर्कता के साथ ही गाड़ी चलाएं। इस तरह की मुश्किलों से आपका काफी पैसा खर्च हो सकता है। लेकिन अगर आप पहले से ही सावधान रहकर काम करें, तो मुश्किल समय को टाल भी सकते हैं।