इंदौर में लगा ‘गंजों’ का मेला, तेल की जगह धोखा दे गया सलमान

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: February 26, 2025

इंदौर में एक अनूठी घटना देखने को मिली, जहां सुबह 6 बजे से ही लोग बालों की समस्या के समाधान के लिए एक खास तेल खरीदने के लिए कतार में लगे थे। इस तेल को एक व्यक्ति ने तैयार किया था, जिसका दावा था कि यह गंजेपन को दूर कर नए बाल उगाने में कारगर है। भीड़ बढ़ने के कारण सड़क पर जाम लग गया, और एक शीशी के लिए 600 रुपये वसूले गए। जब हालात काबू से बाहर होने लगे, तो दिल्ली से आया वैद्य सलमान लोगों को धोखा देकर फरार हो गया।

बाल झड़ने की परेशानी क्या होती है, यह इन लोगों से बेहतर कौन जान सकता है। सुबह 6 बजे से ये लोग लंबी कतारों में अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। सभी को उस जादुई तेल का इंतजार था, जिसके बारे में यहां बड़े-बड़े दावे किए गए थे। बताया जा रहा था कि इस तेल के इस्तेमाल से सिर पर दोबारा बाल उग सकते हैं। दिल्ली से आए सलमान भाई ने इंदौर के डाकाचैया में यह आयोजन किया। पहले प्रचार किया गया कि तेल मुफ्त में लगाया जाएगा, लेकिन जो भी वहां पहुंचा, उससे 600 से 1200 रुपये तक वसूलकर एक छोटी सी बोतल थमा दी गई।

यातायात बाधित, हालात संभालने पहुंची पुलिस

बाल उगाने का दावा करने वाले तेल के चलते इलाके में इतनी भीड़ उमड़ पड़ी कि सड़क पर लंबा जाम लग गया। लोग घंटों तक रास्ता खुलने का इंतजार करते रहे। जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो सलमान मौके से भाग निकला। हालांकि, गुस्साई भीड़ ने उसके भाई और एक सहयोगी को पकड़ लिया। भीड़ से घिरने के बाद सलमान के साथी ने खुद को बेगुनाह बताते हुए कहा कि वह केवल मालिक के निर्देशों का पालन कर रहा था और इस तेल से उसका कोई लेना-देना नहीं है। खुद को डैनी बताने वाले व्यक्ति की असली पहचान रईस अहमद के रूप में हुई, जबकि सलमान का भाई किसी भी सवाल का सीधा जवाब देने से बचता रहा।

सलमान के तेल का दावा, उगाए हज़ारों के बाल

दिल्ली निवासी होने का दावा करने वाला सलमान इंदौर पहुंचा और खुद को एक अनुभवी वैद्य बताने लगा। उसने कहा कि उसने दिल्ली में हजारों लोगों के सिर पर नए बाल उगाने में सफलता पाई है। बताया जा रहा है कि इससे पहले वह यूपी के मेरठ में भी इसी तरह लोगों को गंजेपन के इलाज के नाम पर ठग चुका है। इंदौर में उसने लोगों को आश्वासन दिया कि वह 12 दिन बाद दोबारा आएगा और फिर से तेल लगाएगा। हम ऐसे किसी भी भ्रामक उत्पाद का समर्थन नहीं करते और दर्शकों को सलाह देते हैं कि बिना किसी विशेषज्ञ डॉक्टर की सलाह के ऐसे तेलों का उपयोग न करें, क्योंकि यह एलर्जी या अन्य समस्याओं का कारण बन सकता है।

थाना प्रभारी भी बने तेल के ग्राहक

घटना स्थल से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित सांवेर थाने के प्रभारी भी बाल उगाने के दावे वाले तेल को आजमाने पहुंचे। जब थाना प्रभारी कमल सिंह गहलोत से इस बारे में बातचीत की गई, तो उन्होंने कैमरा बंद करने को कहते हुए जवाब दिया कि वह यहां सिर्फ तेल लगवाने आए हैं और यह इलाका उनके कार्यक्षेत्र में नहीं आता।

वहीं, जब घटना स्थल के थाना प्रभारी गिरजा शंकर मोहबिया से बातचीत हुई, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि वे अंदर नहीं गए थे। उन्होंने बताया कि उनके दल को केवल जाम खुलवाने के लिए भेजा गया था।