तीन दिन पहले, 21 साल पुराने मामले में विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे पर दर्ज की गई FIR को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार द्वेषपूर्ण राजनीति कर रही है।
पटवारी ने कहा कि 70 साल की मां और बहू पर भी FIR दर्ज की गई है, क्योंकि हेमंत कटारे लगातार सरकार की नीतियों की आलोचना कर रहे हैं और सच्चाई उजागर कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि मध्यप्रदेश भ्रष्टाचार में शीर्ष पर है और बीजेपी ने राज्य की छवि धूमिल कर दी है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार के नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं।
![MP News: उपनेता प्रतिपक्ष पर FIR, पटवारी बोले, 'हो रही बदले की राजनीति, 70 साल की माँ और बहु को भी बनाया जा रहा निशाना'](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2025/02/Add-a-heading-1.png)
पटवारी ने कहा कि विपक्ष ने अपनी भूमिका निभाते हुए सरकार को पूरा सहयोग दिया, लेकिन सरकार की कार्यप्रणाली नीतियों के खिलाफ है। वर्तमान में 300 से अधिक वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ लोकायुक्त जांच चल रही है। उन्होंने यह भी दोहराया कि कटारे पर दर्ज FIR राजनीतिक प्रतिशोध का हिस्सा है।
नफरत की राजनीति का प्रतीक बनी बीजेपी
![MP News: उपनेता प्रतिपक्ष पर FIR, पटवारी बोले, 'हो रही बदले की राजनीति, 70 साल की माँ और बहु को भी बनाया जा रहा निशाना'](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2025/02/GIS_5-scaled-e1738950369545.jpg)
पीसीसी चीफ ने कहा कि हेमंत कटारे लगातार सरकार की सच्चाई सामने ला रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी का चाल, चरित्र और चेहरा नफरत और भ्रष्टाचार से भरा है।
पटवारी ने सवाल उठाया कि क्या प्रदेश में केवल हेमंत कटारे का ही मामला है, अन्य मामलों पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही? उन्होंने स्पष्ट किया कि पूरी कांग्रेस पार्टी कटारे के साथ मजबूती से खड़ी है। साथ ही, उन्होंने तकनीकी पहलू उठाते हुए कहा कि कटारे का मामला सिविल प्रकृति का है, फिर इसे आपराधिक मामला कैसे बनाया गया? उनका आरोप था कि सरकार डराने की कोशिश कर रही है।
शर्मा मामले की लाल डायरी कहां गई? विपक्ष ने उठाए सवाल
जीतू पटवारी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 20 हजार करोड़ की डकैती करने वाली सरकार ने सौरभ शर्मा मामले में लाल डायरी क्यों छिपाई? उन्होंने कहा कि सरकार को इस पर शर्म आनी चाहिए। कटारे के परिवार के सदस्यों पर कार्रवाई किया जाना बेहद निंदनीय है।
पटवारी ने बीजेपी से राजनीतिक मर्यादा बनाए रखने की अपील करते हुए आरोप लगाया कि सरकार के मंत्री लूटखोरी में लगे हैं। यदि निष्पक्ष जांच हो तो कोई भी मंत्री अपने पद पर नहीं टिक पाएगा। उन्होंने नल-जल योजना में बड़े पैमाने पर घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश के किसी भी जिले में 100% काम पूरा नहीं हुआ है। यहां तक कि मुख्यमंत्री और PHE मंत्री के गृह क्षेत्र में भी स्थिति बेहद खराब है और करोड़ों रुपये की हेराफेरी की गई है।