भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है, जिसमें उन्होंने T20 सीरीज 3-1 से जीतने के बाद वनडे सीरीज में भी 2-0 की बढ़त बना ली है। हालांकि, दूसरे मुकाबले में केएल राहुल की बैटिंग पोजीशन को लेकर चर्चा हो रही है। केएल राहुल को लगातार 6 नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जा रहा है, जबकि अक्षर पटेल को भी उनसे पहले भेजा जा चुका है। इस पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर टीम मैनेजमेंट केएल राहुल की पोजीशन को लेकर क्या सोच रहा है।
हेड कोच पर खूब भड़के भारत के पूर्व कप्तान
इस मुद्दे पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत ने टीम मैनेजमेंट और हेड कोच गौतम गंभीर को आलोचना का निशाना बनाया। श्रीकांत ने कहा, “श्रेयस अय्यर शानदार फॉर्म में हैं, लेकिन मुझे लगता है कि केएल राहुल के साथ नाइंसाफी हो रही है। उन्होंने 5वें नंबर पर शानदार प्रदर्शन किया है। टीम मैनेजमेंट केएल राहुल की पोजीशन को लेकर सही निर्णय क्यों नहीं ले रहा, यह समझ नहीं आ रहा है। 5, 6 या 7 नंबर पर बल्लेबाजी करना उनके लिए मुश्किल हो जाता है, और यह ठीक नहीं है।”
![केएल राहुल को बर्बाद कर रहे हैं गौतम गंभीर, हेड कोच पर खूब भड़के भारत के पूर्व कप्तान](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-design-67.jpg)
श्रीकांत ने गौतम गंभीर पर भी सवाल उठाते हुए कहा, “गौतम, तुम जो भी कर रहे हो, वह सही नहीं है। भारत अक्षर पटेल को 5 नंबर पर भेज सकता है, लेकिन यह हमेशा के लिए सही नहीं हो सकता। अगर यह बदलाव जारी रहेगा, तो आने वाले मैचों में टीम के लिए परेशानी हो सकती है। लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन का बहाना बनाकर इस फैसले को सही नहीं ठहराया जा सकता। सिर्फ 5 नंबर पर ही क्यों ध्यान दिया जा रहा है? केएल राहुल को बार-बार नीचे भेजना सही नहीं है। उनका आत्मविश्वास क्यों कमजोर किया जा रहा है?”