Bollywood News: जल्द नुसरत जहां के घर गूंजने वाली है किलकारी, अस्पताल में डिलीवरी के लिए हुई भर्ती

Ayushi
Published on:

बांग्ला एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) पिछले काफी दिनों से अपनी प्रेग्नेंसी और पति निखिल जैन को लेकर चर्चाओं में बनी हुई है। जैसा कि आप सभी जानते है नुसरत जहां की अपने पति के साथ अनबन चल रही हैं। इसी बीच वह जल्द मां भी बनने वाली हैं। अभी हाल ही में उनसे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस को डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

बता दे, आज नुसरत जहां को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ख़बरों की माने तो उनकी डिलीवरी 26 अगस्त को हो सकती है। दरअसल, इन दिनों नुसरत एक्टर यश दासगुप्ता के साथ रिलेशनशिप में हैं। ऐसे में नुसरत ने डॉक्टर्स से खास अपील की है कि डिलीवरी के दौरान यश को उनके साथ रहने दिया जाए। नुसरत जहां की डिलीवरी के बारे में खबरें थीं कि अगस्त लास्ट या सितंबर तक हो सकती है।

गौरतलब है कि एक्ट्रेस की शादी 2019 में निखिल जैन के साथ हुई थी। दोनों का रिलेशन काफी अच्छा था लेकिन इन दिनों दोनों के बीच अनबन चल रही है। ऐसे में दोनों एक दूसरे से अलग रह रहे हैं। इन दोनों की शादी में कुछ चुनिंदा लोग आए थे। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में टीएमसी के टिकट पर जीत हासिल करने वाली जहां ने बाद में कोलकाता के पांच सितारा होटल में भव्य विवाह समारोह का आयोजन किया था, जिसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए थे।