MCU में कुलगुरु नियुक्ति को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने की जांच की मांग, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (MCU) में कुलगुरु पद की नियुक्ति प्रक्रिया की जांच कराने की मांग की है। गौरतलब है कि सिंघार स्वयं विश्वविद्यालय की महापरिषद के सदस्य भी हैं।

नियुक्ति प्रक्रिया पर उठाए सवाल

सिंघार ने अपने पत्र में उल्लेख किया कि विश्वविद्यालय द्वारा जारी विज्ञापन (क्रमांक 01/2024, दिनांक 30/10/24) की चयन प्रक्रिया विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के मानकों के अनुरूप नहीं की जा रही है। उन्होंने इस प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने और उचित जांच कराने की आवश्यकता जताई है।

बाहरी अभ्यर्थियों को प्राथमिकता देने का लगाया आरोप

सिंघार का कहना है कि इस विज्ञापन के तहत आमंत्रित आवेदनों पर उचित प्रक्रिया नहीं अपनाई जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि नियुक्ति में मध्यप्रदेश के बाहर के उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जा रही है, जिससे प्रदेश के अभ्यर्थियों के साथ अन्याय हो सकता है।

NSUI ने जताया विरोध

एनएसयूआई के विश्वविद्यालय प्रभारी तनय शर्मा ने भी इस मामले में अपनी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को यूजीसी की धारा 12(बी) के तहत मान्यता प्राप्त है और विद्यार्थी CUET परीक्षा के माध्यम से प्रवेश लेते हैं। ऐसे में कुलगुरु पद पर किसी विशेष विचारधारा के व्यक्ति को नियुक्त करने के लिए नियमों की अनदेखी की जा रही है।

पिछली नियुक्तियों पर भी उठे सवाल

प्रदेश सह सचिव अमन पठान ने कहा कि विश्वविद्यालय में पहले भी कई अनियमितताएं सामने आ चुकी हैं। हाल ही में कुलसचिव की नियुक्ति को लेकर भी विवाद हुआ था। उन्होंने महापरिषद और सरकार से मांग की कि विश्वविद्यालय में होने वाली सभी नियुक्तियों को नियमों के अनुसार सुनिश्चित किया जाए ताकि पारदर्शिता बनी रहे।