सोने-चांदी की कीमतों में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं। कभी इसके दाम में तेजी हो रही है तो कभी गिरावट हो रही हैं। अभी हाल ही में गोल्ड खरीदने का अच्छा मौका मिल रहा है। दरअसल, सोने के दाम में गिरावट देखने को मिल रही है। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.19 फीसदी गिरकर 47,495 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। वहीं चांदी 0.2 फीसदी कमजोर होकर 62,798 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है।
जानकारी के मुताबिक, पिछले कारोबारी सत्र में सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार उछाल देखने को मिला था। पिछले एक साल में सोने के प्रदर्शन में गिरावट आई है। वहीं बात करें ग्लोबल मार्केट की बात करें तो यहां भी आज सोना सस्ता हो गया है। बता दे, सोना 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 1,801.78 डॉलर प्रति औंस हो गया है जबकि चांदी 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 23.54 डॉलर प्रति औंस हो गई है। डॉलर इंडेक्स सोमवार को करीब 0.6 फीसदी की गिरावट के बाद बढ़कर 93.043 पर पहुंच गया था।
24 कैरेट गोल्ड का भाव –
रिपोर्ट के मुताबिक, आज राजधानी में 24 कैरेट गोल्ड का भाव 50630 रुपए, चेन्नई में 48670 रुपए, मुंबई में 47270 रुपएऔर कोलकाता में 49410 रुपए प्रति 10 ग्राम हैं।