कोरोना के ग्राफ में फिर बड़ी गिरावट, 24 घंटे में दर्ज हुए 25 हजार नए केस

Mohit
Published on:
corona cases

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे में देश में 25 हजार के करीब मामले आए जबकि रविवार को देश में 30,948 केस सामने आए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देश में सोमवार को 25,072 नए मामले पाए गए वहीं 389 लोगों की मौत हुई. बताया गया कि इस समयावधि में 44, 157 लोग हुए.

नए मामलों के बाद देश में कोरोना के एक्टिव केस 333924, डिस्चार्ज लोगों की संख्या 3,16,80,626 और 434756 लोगों की मौत हो चुकी है. मंत्रालय के अनुसार देश के एक्टिव मामलों में 19474 कमी आई है. मंत्रालय के अनुसार कुल मामलों में 1.09%एक्टिव, 97.57% डिस्चार्ज और 1.34% लोगों की मौत हुई है. देश में अब तक कोरोना के 32,44,9306 मामले पाए गए जा चुके हैं.

टीकाकरण की बात करें तो देश में रविवार को 7,95,543 खुराक दी गई. अब तक देश में 58,25,49,595 लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है. इसके साथ ही ICMR ने कहा कि देश में अब तक 50,75,51,399 सैंपल्स की जांच हो चुकी है. इसमें से 12,95,160 सैंपल्स की जांच 22 अगस्त यानी रविवार को हुई.