इंदौर (Indore News) : एयर पोर्ट मेन रोड स्थित कालानी नगर पर आधुनिक तकनिकों से भरपूर मल्टी प्लेक्स की श्रेणी के दो छबिग्रह 135- 135 सिटो वाले सिने स्केअर सिनेमास घरों का शुभारंभ हो गया है। सिने स्केअर सिनेमास ,अपने आप मे निराले व अद्भुत आकर्षण सहित दर्शकों को मोहित करने वाले मनोरंजन का ठिकाना बन गए है यह छबिग्रह 7 किलोमिटर के एरीये मे अकेले व विशेष श्रेणी के सिनेमाघर है।
-135 सिटो से सुसज्जित एक काम्पेकट सिनेमा है जिसमे पर्याप्त पार्किंग व लिफ्ट की सुविधा भी उपलब्ध है। यहां सर्वश्रेष्ठ साउंड-लाईट-फर्नीचर से ओतप्रोत सिनेमा घर है..
-किफायती टिकट दरो के साथ..
-आन लाईन टिकट बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध है..
यह जानकारी सिने स्केअर सिनेमास के एम.डी. श्री गिरीश सचदेव ने दी और बताया की हमने दर्शकों की हर सुविधा को ध्यान में रखकर इन सिनेमाघरों को बनाया है।
फुड जोन के बारे मे सचदेव ने बताया कि हमने हाइजीनिक फुड दर्शकों को अपनी सीट पर ही आसानी से मिले उसका हमनें विशेष ध्यान रखा है.. उम्मीद है कि यहां पर इंदौर के सभी सिनेमाघरों से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई गई है जिसका दर्शकों को भरपूर लाभ मिलेगा एवं दर्शक भरपूर सराहना करेंगे.











