सरकार बनने के लिए चल रही सरगर्मी के बीच राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा शुरू हो गई हैं कि मध्यप्रदेश में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। यह सवाल समूचे प्रदेश में इस वक्त कोरोना वायरस के संकट पर से ज्यादा चर्चा में हैं। हर कोने से पार्टी और सरकार के संभावित मुख्यमंत्री के नाम को लेकर अलग-अलग नाम सामने आ रहे हैं।
लेकिन, इस बात का दावा कोई नहीं कर रहा कि शिवराज सिंह चुनाव तक बने रहेंगे और अगला विधानसभा चुनाव पार्टी उन्हीं के नेतृत्व में लड़ेगी। राजनीति को समझने वालों का भी मानना है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया से बगावत करवा के भाजपा ने शिवराज सिंह को चौथी बार सत्ता भले सौंप दी हो, पर पार्टी को अभी भी भरोसा नहीं है, कि वे आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को जीत दिला सकते हैं।
वहीं धार में पत्रकारों के एक कार्यक्रम में 15 अगस्त में जो हुआ, वो भी इस मामले में गौर करने वाली बात है। धार के सांसद छतरसिंह दरबार ने इस कार्यक्रम के मंच से गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को ‘प्रदेश का भावी मुख्यमंत्री’ कहकर संबोधित किया। सांसद ने सहजता से या नरोत्तम मिश्रा को खुश करने के लिए इस संभावना को व्यक्त किया, ये नहीं कहा जा सकता। लेकिन, उन्होंने प्रदेश का भावी मुख्यमंत्री बताकर इस चर्चा को एक बार हवा जरूर दे दी।