कोरोना के नए मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी, 4 घंटे में दर्ज हुए 38 हजार केस

Mohit
Published on:
corona cases

देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या एक बार फिर बढ़ने लगी है. कोरोना का चढ़ता ग्राफ कोरोनावायरस की तीसरी लहर के संकेत दे रहा है. हर दिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने भी सभी राज्‍यों को अलर्ट जारी कर दिया है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 38 हजार 667 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 478 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्‍या 3 करोड़ 21 लाख 56 हजार 493 हो गई है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब कोरोना से 3 लाख 87 हजार 673 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 13 लाख 38 हजार 88 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं. वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 30 हजार 732 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अब तक 53,61,89,903 लोगों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 63,80,937 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है.