बीजेपी के महासचिव का सीएम को लेकर बड़ा बयान, कहा- मुख्यमंत्री वही रहेंगे

Ayushi
Updated on:

भोपाल: भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का हाल ही में एक बयान सामने आया है। इस बयान में उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान को एक संवेदनशील सीएम बताया है। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री वही रहेंगे। वह बाढ़ वाले दिन रात भर नहीं सोए है। उन्होंने कहा है कि मुझे जिस दिन खबर देना होगा मैं दो लाइन की खबर नहीं दूंगा। मैं पूरे पेज की खबर दूंगा। राज्यपाल से मेरे पुराने संबंध है इसीलिए आज मैंने उनसे मुलाकात की है।

इसके अलावा उन्होंने राहुल गांधी के खुद कश्मीरी पंडित के बयान पर कहा है कि अगर वह कश्मीरी पंडित हैं तो आज तक जो अपने ही देश में शरणार्थियों को तरह पड़े हैं उनके लिए कांग्रेस की सरकार में क्यूँ कुछ नहीं किया गया है। राहुल गांधी बायनाड जाते हैं तो गोल टोपी पहन लेते हैं। कश्मीर जाते हैं तो पंडित बन जाते हैं जहाँ जाते हैं वहीं के हो जाते हैं। ऐसे नेता का कोई भविष्य नहीं रहता है।