भोपाल: रातीबड़ में 38 वर्षीय युवती के साथ गैंगरेप का मामला हाल ही में सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस गैंगरेप को अंजाम देने वाले लोग और कोई नहीं बल्कि एक सिक्योरिटी एजेंसी संचालक और एक पूर्व प्रोफेसर बताये जा रहे है। जानकारी के मुताबिक, महिला का पति 1 साल पहले तक सिक्योरिटी एजेंसी में काम करता था।
उसी समय महिला को सिक्योरिटी एजेंसी संचालक ने फसाया था। ऐसे में बीती रात्रि 58 वर्षीय सिक्योरिटी एजेंसी संचालक 81 वर्षीय पूर्व प्रोफेसर के साथ मिलकर फॉर्म हाउस में युवती का गेंग रेप किया गया। पूर्व में युवती का सिक्योरिटी एजेंसी संचालक ने एक अश्लील वीडियो भी बनाया था। उसके बाद से ही वह इस वारदात को अंजाम दे रहे थे। अब ये दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है।