UP: गंगा-यमुना में बाढ़ के चलते प्रयागराज में हड़कंप, पानी में डूबे हजारों घर

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: August 10, 2021

प्रयागराज: प्रयागराज में गंगा-यमुना दोनों नदियों में आई बाढ़ की वजह से शहरभर में हड़कंप मचा हुआ है. बता दें कि रविवार की देर रात को ही दोनों नदियां खतरे के निशान को पार कर गई थीं. अभी भी दोनों नदियों में लगातार जलस्तर की बढ़ोतरी हो रही है. बाढ़ की वजह से निचले इलाकों में बने हजारों घर डूब गए हैं.

वहीं बाढ़ग्रस्त इलाकों में बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. सभी को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है. सबसे ज्यादा परेशानी छोटा बघाड़ा और सलोरी इलाके में रहने वाले प्रतियोगी छात्रों को हो रही है. इस इलाके में ज्यादातर मकान पानी में डूब गए हैं, जिससे यहां रहने वाले छात्रों के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है.

हालांकि, बाढ़ के चलते अपने कमरों में फंसे प्रतियोगी छात्रों को निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीमें वाराणसी से प्रयागराज पहुंच गई हैं. प्रयागराज में छोटा बघाड़ा और सलोरी इलाके में फंसे छात्रों को एनडीआरएफ की टीम लगातार रेस्क्यू कर रही है. इस लाइव रेस्क्यू के दौरान न्यूज 18 की टीम भी एनडीआरएफ के साथ मौजूद रही. एनडीआरएफ की मदद से बाहर निकाले गए छात्रों ने जहां शासन और प्रशासन द्वारा दी जा रही मदद की सराहना की है, वहीं कोई इंतजाम न किए जाने पर अफसोस भी जताया है.