मंदसौर : श्री सिद्धार्थ चौधरी, पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा जिले में लगातार हो रही वर्षा के चलते बाढ़, जलभराव की स्थिति से निपटने तथा राहत एवं बचाव के संबंध में समस्त थाना प्रभारियों को समुचित दिषा-निर्देष दिये गये हैं। उक्त निर्देष के तारतम्य में दिनांक 06.08.21 की रात्रि में पुलिस थाना भानपुरा द्वारा थाना भानपुरा क्षेत्रांतर्गत राजस्थान सीमा से लगे कनकेष्वर महादेव मंदिर के करीब नाले में अचानक पानी आ जाने, जिसमें 12 लोगों के फंसे होने की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए उन्हें सुरक्षित निकालने में सफलता प्राप्त की।
घटना के संक्षिप्त विवरण अनुसार, दिनांक 06.08.21 की रात्रि करीब 01.00 बजे पुलिस कंट्रोल रूम मंदसौर पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना भानपुरा क्षेत्रांतर्गत राजस्थान सीमा से लगे कनकेष्वर महादेव मंदिर के करीब एक नाले में अचानक पानी आ जाने से बीच नाले में एक वाहन फंस गया है, जिसमें 08 व्यस्क एवं 04 बच्चे सवार हैं।
उक्त घटना की सूचना थाने पर प्राप्त होते ही थाना प्रभारी भानपुरा एवं तहसीलदार भानपुरा मय बल त्वरित रूप से बचाव हेतु रवाना होकर मौके पर पहुंचे। मौके पर थाना प्रभारी चेचट, थाना प्रभारी मोडक एवं डीएसपी मंजीत सिंह भी मय फोर्स के उपस्थित थे। उक्त पुलिस एवं प्रषासन के बल द्वारा त्वरित रूप से राहत एवं बचाव कार्यवाही करते हुए वहां फंसे सभी 12 लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। इस प्रकार पुलिस थाना भानपुरा द्वारा नाले में फंसे 12 लोगों की जान बचाकर अत्यंत सराहनीय कार्य किया।
बचाये गये लोगों के नाम :- दीपक पांचाल, अर्जुन पांचाल, गौरव पांचाल, धीरज पांचाल, कुलदीप पांचाल, इंदर, राज, सतीष गुर्जर, कुलदीप जांगडे, जयंती, लक्ष्य एवं विषाल निवासी नयागांव कोटा राजस्थान।
सराहनीय भूमिका :- उक्त कार्यवाही में थाना भानपुरा के निरीक्षक कमलेष सिंगार थाना प्रभारी भानपुरा, सउनि गिरजाषंकर शर्मा, कार्यवाहक सउनि गोपाल कृष्ण चतुर्वेदी, कार्य0 प्र0आर0 14 सुषील यादव, आर0 851 करण गुर्जर, आर0 891 हेमंत पाटीदार, आर0 महेष, डायल-100 पायलेट ईष्वर व एनसीओ सरदार सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। साथ ही सीमावर्ती राज्य के डीएसपी श्री मंजीतसिंह, थाना प्रभारी चेचट राजेन्द्र सिंह मीणा व थाना प्रभारी मोडक अमरनाथ द्वारा भी अपने बल के साथ उक्त राहत एवं बचाव कार्य में महत्वपूर्ण योगदान दिया।