इंदौर (Indore News) : शासकीय आई.टी.आई. में प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है। आई.टी.आई. में प्रवेश के लिये 8 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है। यह आवेदन ऑनलाइन करना होगा।
संयुक्त संचालक कौशल विकास श्री एम.जी. तिवारी ने बताया कि इंदौर संभाग के 8 जिलों में स्थित 44 शासकीय तथा 50 निजी आई.टी.आई. में विभिन्न ट्रेडों में प्रवेश के लिये पंजीयन की प्रक्रिया की जा सकती है। प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी इंटरनेट के माध्यम से अपने स्तर पर अथवा एमपी ऑनलाइन के अधिकृत सहायता केन्द्रों तथा किसी भी कियोस्क के माध्यम से आवेदन कर सकते है।
प्रवेश विवरणिका, कौशल विकास संचालनालय की वेबसाइट www.mpskill.gov.in एवं www.dsd.mp.gov.in तथा iti.mponline.gov.in पर उपलब्ध है। आवेदक एमपी ऑनलाइन पोर्टल में आवेदन हेतु रजिस्ट्रेशन, रजिस्ट्रेशन में सुधार, इच्छित संस्थाओं तथा व्यवसायों की प्राथमिकता, क्रम का चयन करने तथा प्राथमिकता के क्रम में त्रुटि सुधार का कार्य 8 अगस्त तक कर सकते हैं। प्रथम चयन सूची 14 अगस्त को जारी होगी। प्रथम चयन सूची के आवेदकों को प्रवेश 16 अगस्त से 18 अगस्त के बीच में किया जायेगा।