Indore News : स्मार्ट सिड इन्क्यूबेशन सेंटर शुरू, अनुभवी को मिलेगा रोजगार

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर (Indore News) : निगम आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी कार्यपालक निदेशक सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि स्मार्ट इंदौर के कन्ट्रोल एंड कमांड सेंटर बिल्डिंग के प्रथम व द्वितीय तल पर इन्वयूबेशन सेंटर का निर्माण किया जाकर स्माट्र सिड इन्क्युबेशन सेंटर प्रारंभ किया गया है, जिसमें को वर्किंग स्पेस, ब्रेक आउट स्पेस, मिटिंग रूम, कान्फेंस रूम, एक्टिविटी रूम पर एयर कंडिशनिंग, फर्नीशिंग आकर्षक लाईटिंग, इंटरनेट आदि अति आधुनिक सुविधाऐं उपलब्ध कराई गई है।

स्मार्ट सिटी सीईओ श्री ऋषभ गुप्ता ने बताया कि इंदौर स्मार्ट सिटी के अटल सिटल बस परिसर में कन्ट्रोल कमांड सेंटर बिल्डिंग नवनिर्मित स्मार्ट सिड इन्क्यूबेशन की आॅपरेटिंग एजेंसी सेंटर फाॅर इनोवेशन, इन्क्यूबेशन एंड इण्टरप्रेयोनरशिप आईआईएम अहमदाबाद के साथ स्मार्ट सिटी डेव्हलपमेंट लिमिटेड इंदौर प्रोजेक्ट हेतु प्रांरभिक बैठक ली गई। उन्होने कहा कि इन्क्यूबेशन सेंटर के संचालन हेतु स्माट्र सिटी इंदौर द्वारा सेंटर फाॅर इनोवेशन, इन्क्यूबेशन एंड इंटरप्रेयोनरशिप से मेमोरेण्डम ऑफ अंडरस्टेडिंग हस्ताक्षरार्थ किए गय है, सेंटर फाॅर इनोवेशन, इन्क्यूबेशन एंड इंटरप्रेयोनरशिप के द्वारा शहर के इंटरप्रेयोनर, इन्क्यूबेटर्स एंव स्टार्ट अप कंपनीज को टेªनिंग, मेंटरशिप, फंडिंग आदि प्रदान करने की कार्य योजना स्मार्ट सिटी सीईओ द्वारा शहर के इच्छुक इंटरप्रेयोनर इन्क्यूबेटर्स एवं स्टार्ट अप कंपनीज को स्मार्ट सिड इन्यूबेशन सेंटर से संबंधित समस्त जानकारी हेतु सेंटर फाॅर इनोवेशन, इन्क्यूबेशन एंड इंटरप्रेयोनरशिप से श्री आदित्य व्यास 9214094775 को नियुक्त किया गया है। 5 अगस्त से समस्त इंटरप्रेयोनर जो सेंटर फाॅर इनोवेशन, इक्युबेशन एंड इंटरप्रेयोनरशिप से जुडना चाहते है, वे श्री आदित्य व्यास से संपर्क कर संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है व अन्य जानकारी हेतु नेहरू पार्क स्थित स्मार्ट सिटी मिशन कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।

स्मार्ट सिटी सीईओ श्री गुप्ता ने बताया कि उक्त पहल से शकर के विचारशील महत्वाकांशी इंटरप्रेयोनर इन्क्यूबेटर्स एवं स्टार्ट अप कंपनीज को आगे बढने के सुअवसर मिलेगे व शहर के रोजगार सृजन में भी अहम भूमिका मिलेगी।