प्रयागराज में गंगा-यमुना नदी को लेकर एक अहम खबर सामने आ रही है. दरअसल, दोनों नदियों का जल स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. बढ़ते जल स्टार को देखते हुए एसडीआरएफ के जवान लगातार नदी के किनारे रहने वालों पर नजर बनाए रखे हैं और उन्हें सुरक्षित जगह जाने की अपील कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार, संगम पर गंगा और यमुना दोनों नदियों का जलस्तर बढ़ने से संगम किनारे रहने वालों की झोपड़ियां डूब गई हैं, घाटिये अपना-अपना सामान समेटकर लेकर सुरक्षित स्थानों की ओर जा रहे हैं.
बढ़ते जल स्टार के चलते नदी का किनारा लगातार छोटा होता जा रह है. जिससे घाटिये, तीर्थ-पुरोहित और दुकानदार भी अपने सामानों को लेकर ऊंचाई वाले स्थानों की ओर बढ़ रहे हैं.जिससे संगम आने वाले श्रद्धालुओं को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फाफामऊ में गंगा नदी का जल स्तर 2.41 सेंटीमीटर प्रति घंटा और छतनाग में 4.8 सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ रहा है, जबकि यमुना नदी का जल स्तर 3.79 सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ रहा है