कोविड वैक्सीनेशन अभियान ने पकड़ी रफ़्तार, जुलाई तक के टारगेट का 95% पूरा

Share on:

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार का एक्शन मोड़ ऑन है। देश में वैक्सीनेशन अभियान जारी है। इसी बीच अब कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है जिसकी वजह से केंद्र और सक्रिय हो गई है। वहीं, सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में वैक्सीन को लेकर जो हलफनामा दिया था, उस टारगेट से महज 2.82 करोड़ डोज ही पीछे रह गई है। जुलाई के अंत तक केंद्र सरकार ने 51.6 करोड़ वैक्सीन की डोज सप्लाई करने का टारगेट रखा था और यही जानकारी कोर्ट को भी दी थी।

जिसके मुताबिक अब सरकार ने 31 जुलाई तक सेट किए गए टारगेट का 94.5 फीसदी पूरा कर लिया है। इस वादे के पूरे होने के पीछे एक बहुत बड़ा हाथ पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का है जिसने जुलाई महीने में संभावित वैक्सीन की डोज से अधिक खुराक केंद्र सरकार को सप्लाई की है। सीरम कोरोना वायरस की कोविशील्ड वैक्सीन का प्रोडक्शन कर रहा है।

अनुमान लगाया गया था कि 31 जुलाई तक कोविशील्ड की 38.6 करोड़ खुराकें प्राप्त होंगी। 25 जुलाई तक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा संसद में दिए गए जवाब दिया था कि, सरकार को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित वैक्सीन की 39.11 करोड़ से अधिक खुराक प्राप्त हुईं। सुप्रीम कोर्ट में हलफनामे के अनुसार, केंद्र ने अनुमान लगाया था कि 31 जुलाई तक 11 करोड़ खुराक की आपूर्ति की जाएगी। हालांकि, संसद में पेश किए गए आंकड़ों से पता चलता है कि कोवैक्सीन की सप्लाई अब तक 5.79 करोड़ ही हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 31 जुलाई को बताया था कि उसने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 48.78 करोड़ से अधिक कोरोना की वैक्सीन दी हैं।
मंत्रालय ने 31 जुलाई को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि, “सभी सोर्सेज के जरिए से अब तक राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों को 48.78 करोड़ (48,78,63,410) से अधिक वैक्सीन की डोज प्रदान की जा चुकी हैं और 68,57,590 और डोज पाइपलाइन में हैं।” .

आपको बता दें कि, अबतक देशभर में कोरोना वैक्सीन की 46.72 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं। इसमें पहली और दूसरी खुराक दोनों ही शामिल हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने 31 जुलाई को दी थी।